लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Results Job Live: केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में हो रहीं भर्तियां, यहां देखें अपने योग्य नौकरिया

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Fri, 09 Dec 2022 07:34 PM IST
Jobs, Exams and Results Update Latest News
Jobs, Exams and Results Update Latest News - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

खास बातें

Sarkari Naurki-Result (सरकारी नौकरी - सरकारी रिजल्ट), Bharti Latest Govt Jobs Admit Card Railway Police Answer Key Hindi News Updates: अगर आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां कई छोटी से लेकर बड़ी भर्तियों की जानकारी दी गई है, जिनके लिए आप आने वाले दिनों में आवेदन कर सकते हैं। कुछ विभाग और कंपनियां इस सप्ताह तक आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देंगे, तो वहीं, सरकारी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां भी हजारों नौकरियों की पेशकश करने जा रही है। यहां इस खबर में सभी नौकरी भर्तियां हैं, जहां आप आवेदन कर सकते हैं :-
विज्ञापन

लाइव अपडेट

07:34 PM, 09-Dec-2022

Govt Jobs Update UPPCL Recruitment 2022

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अकाउंट्स ऑफिसर यानी लेखा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 20 दिसंबर से आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2023 है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जानी है। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 15 रिक्तियों को भरना है। 
07:23 PM, 09-Dec-2022

246914 Candidates Recruited by the UPSC and SSC

संसद के शीत कालीन सत्र के दौरान राज्य सभा में एक लिखित प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सूचित किया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा कुल 2,46,914 उम्मीदवारों की भर्ती की गई है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पिछले तीन वर्षों में आयोजित परीक्षाओं के आधार पर नियुक्ति के लिए 13,122 उम्मीदवारों की सिफारिश की है।
07:01 PM, 09-Dec-2022

Govt Jobs Results Search केंद्र सरकार ने दीं ढाई लाख नौकरियां

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा को बताया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न महकमों में 2.47 लाख नौकरियां दी गईं हैं। ये नौकरियां संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से दी गईं हैं।
विज्ञापन
06:37 PM, 09-Dec-2022

Results Job Live: NPCIL Recruitment 2022 के आयु सीमा मानदंड

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआईएल) ने 243 साइंटिफिक असिस्टेंट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी, पैरामेडिकल, असिस्टेंट ग्रेड-1 और स्टेनो ग्रेड-1 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 
 
  •                                                  
                    
    
                                                     
                    नर्स - 18 से 30 वर्ष
  •                                                  
                    
    
                                                     
                    साइंटिफिक असिस्टेंट/सी : 18 से 35 वर्ष
  •                                                  
                    
    
                                                     
                    साइंटिफिक असिस्टेंट/बी : 18 से 30 वर्ष
  •                                                  
                    
    
                                                     
                    स्टाइपेंडरी ट्रेनी : 18 से 25 वर्ष/18 से 24 वर्ष
  •                                                  
                    
    
                                                     
                    फार्मासिस्ट/बी : 18 से 25 वर्ष
  •                                                  
                    
    
                                                     
                    सहायक ग्रेड-1 : 21 से 28 वर्ष
  •                                                  
                    
    
                                                     
                    स्टेनो जीआर-1 : 21 से 28 वर्ष
05:51 PM, 09-Dec-2022

Sarkari Job Exam RSMSSB Forest Guard 2022 Admit Card

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर भर्ती 2020 की परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं। आरएसएमएसएसबी की ओर से फॉरेस्ट गार्ड एवं फॉरेस्टर रिक्रूटमेंट एग्जाम के एडमिट कार्ड 2020 को पुनर्परीक्षा के लिए डिजिटल प्रारूप में जारी किया है। उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित होने के लिए तैयार हैं, वे अपने संबंधित हॉल टिकट राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 
05:29 PM, 09-Dec-2022

Govt Jobs Results UPSC CSE Mains Result Anounced

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर तक सब्जेक्टिव मोड में आयोजित की गई थी। आयोग ने परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। 
विज्ञापन
05:04 PM, 09-Dec-2022

Sarkari Jobs Live Results BPSC 67th CCE Mains के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  1.                                                  
                    
    
                                                     
                    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  2.                                                  
                    
    
                                                     
                    67वीं मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  3.                                                  
                    
    
                                                     
                    अब पंजीकरण फॉर्म पूरा करें, दस्तावेज अपलोड करें।
  4.                                                  
                    
    
                                                     
                    इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें।
  5.                                                  
                    
    
                                                     
                    फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
04:43 PM, 09-Dec-2022

Sarkari Result Naukri Live BPSC 67th CCE Mains Registration

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की समय-सीमा को आगे बढ़ा दिया है। योग्य उम्मीदवार अब विलंब शुल्क का भुगतान करके 10 दिसंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
03:22 PM, 09-Dec-2022

Govt Job महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में निकली भर्ती

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय (MGAHV) में सहायक क्षेत्रीय निदेशक (अवकाश रिक्ति) और सहायक कुलसचिव के एक-एक पद पर भर्ती की जा रही है। उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत लेवल 10 के अनुसार 56,100 से 1,77,500 रुपये वेतन दिया जाएगा। वहीं, एसोसिएट और व्याकरण अनुषंगी (ग्रामर एसोसिएट) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत लेवल 07 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 रुपये वेतन दिया जाएगा।
02:42 PM, 09-Dec-2022

Sarkari Naukri MGAHV Recruitment 2022-23

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय (MGAHV) ने 35 गैर शिक्षण पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सहायक अभियंता, सहायक रजिस्ट्रार, पीए सहायक, पेशेवर सहायक, तकनीकी सहायक, आशुलिपिक, एलडीसी, शैक्षणिक समन्वयक सहित इन गैर-शिक्षण पदों के आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 15 (पंद्रह) दिनों के भीतर होगी।
01:55 PM, 09-Dec-2022

सरकारी नौकरी : Recruitment In MANIT

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल में तकनीकी सहायक के कुल 22 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेतनमान (ग्रेड पे बैंडपे) और वेतन स्तर के मुताबिक पीबी-2 (रुपये 9,300-34,800 /- ) ग्रेड पे रुपये -4200/- 7वें सीपीसी के अनुसार वेतन स्तर 6। सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष होगी। 
01:15 PM, 09-Dec-2022

Sarkari Naukri Sarkari Result 2022 MANIT Recruitment

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल (Maulana Azad National Institute of Technology) ने विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में जमा कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ा विस्तृत विज्ञापन संस्थान की वेबसाइट www.manit.ac.in पर डाउनलोड किया गया है।
12:28 PM, 09-Dec-2022

Govt Jobs TNTET Result 2022

 तमिलनाडु शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (TNTET 2022) 14 अक्तूबर से 19 अक्तूबर, 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आगे बढ़ी और दो सत्रों में हुई। परीक्षा में 1,53, 233 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभी तक, टीएनटीईटी 2022 (टीएनटेट) परीक्षा के केवल पेपर-I के परिणाम घोषित किए गए हैं। पेपर-II के परिणाम प्रतीक्षित हैं, जो जल्द ही जारी किए जाएंगे।
12:02 PM, 09-Dec-2022

सरकारी रिजल्ट : TNTET Result 2022

तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TNTRB) ने उम्मीदवारों के लिए TNTET परिणाम 2022 की घोषणा की है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे TNTRB की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic पर अपनी योग्यता स्थिति की जांच कर सकेंगे।  
11:34 AM, 09-Dec-2022

Sarkari Naukri KVS Recruitment 2022

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने टीजीटी, पीजीटी और गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार अधिसूचना में उपलब्ध पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को यहां आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है। 
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;