05:57 PM, 05-Apr-2021
BSEB 10th Result Live: सिमुलतला विद्यालय ने फिर लहराया परचम
सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने इस साल फिर बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है। टॉप 10 विद्यार्थियों में सिमुलतला स्कूल के 13 विद्यार्थी शामिल हैं। जहां सिमुलतला विद्यालय का पिछले साल का रिजल्ट ठीक नहीं रहा था वहीं इस साल बेहतर रहा है। सिमुलतला जमुई की छात्रा दिपाली आलोक, हाई स्कूल मानकपुर लखीसराय की अमिशा और श्री रितलाल हाई स्कूल, बेगुसराय की तन्ननू ने 483 अंकों के साथ दूसरी रैंक हासिल की है।
इसे भी पढ़ें-बिहार बोर्ड : बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी, इन चार तरीकों से देखें 10वीं का रिजल्ट
आरएसएएस हाई स्कूल भल्लिया, बेगूसराय के अविनाश कुमार ने482 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
05:48 PM, 05-Apr-2021
BSEB Bihar Board 10th Result: बोर्ड की वेबसाइट अभी भी ठप
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अभी भी ठप है। ऐसे में विद्यार्थियों को रिजल्ट चेक करने में परेशानी हो रही है। बता दें कि रिजल्ट जारी होने से पहले से ही बोर्ड की वेबसाइट तकनीकी समस्या की वजह से ठप हो गई थी। onlinebseb.in और results.biharboardonline.com वेबसाइट अभी भी ठप है। आपको बता दें कि बोर्ड ने दसवीं परीक्षाएं 20 जनवरी से लेकर 24 फरवरी के बीच आयोजित की थी। इस साल 1525 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हुआ था। 16.84 लाख विद्यार्थियों ने दसवीं परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड किया था।
05:22 PM, 05-Apr-2021
BSEB Bihar Board 10th Result: सिमुलतला विद्यालय ने फिर लहराया परचम
सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने इस साल फिर बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है। टॉप 10 विद्यार्थियों में सिमुलतला स्कूल के 13 विद्यार्थी शामिल हैं। जहां सिमुलतला विद्यालय का पिछले साल का रिजल्ट ठीक नहीं रहा था वहीं इस साल बेहतर रहा है। सिमुलतला जमुई की छात्रा दिपाली आलोक, हाई स्कूल मानकपुर लखीसराय की अमिशा और श्री रितलाल हाई स्कूल, बेगुसराय की तन्ननू ने 483 अंकों के साथ दूसरी रैंक हासिल की है।
आरएसएएस हाई स्कूल भल्लिया, बेगूसराय के अविनाश कुमार ने482 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
04:50 PM, 05-Apr-2021
BSEB Bihar Board 10th Result Live: दसवीं में तीन विद्यार्थियों ने किया टॉप
इस साल दसवीं का रिजल्ट 78.17 फीसदी रहा है। छात्र onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी एवं बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक हासिल कर टॉप किया है। इस साल कुल 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 12,93,054 छात्र पास हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- बिहार बोर्ड : 78.17 फीसदी रहा बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, ये रहे टॉपर्स के नाम
04:25 PM, 05-Apr-2021
BSEB Bihar Board 10th Result Live: पूजा कुमारी के 500 में से 484 नंबर
इस साल दसवीं परीक्षा में शीर्ष दस में 101 विद्यार्थी शामिल हैं सिमुलतला विद्यालय का रिजल्ट शानदार रहा है। इस विद्यालय के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल हैं। इस साल पूजा कुमारी, संदीप कुमार और सुभद्राशिनी ने टॉप किया है। कुल 101 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। पूजा कुमारी के 500 में से 484 नंबर है।
04:23 PM, 05-Apr-2021
BSEB 10th result 2021: पिछले साल के मुकाबले कम रहा है इस साल दसवीं का रिजल्ट
इस साल दसवीं परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कम रहा है। जहां पिछले साल 80.59 फीसदी छात्रों ने दसवीं की परीक्षा पास की थी। वहीं, इस साल सिर्फ 78.17 फीसदी विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा पास की है।
04:16 PM, 05-Apr-2021
BSEB Bihar Board 10th Result: दसवीं परीक्षा में पूजा कुमारी ने किया टॉप
बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में छात्रा पूजा कुमारी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। पूजा कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा हैं। इस साल सिमुलतला का रिजल्ट शानदार रहा है। सिमुलतला के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल है। इस साल दसवीं परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल से कम रहा है।
04:11 PM, 05-Apr-2021
BSEB Bihar Board 10th Result Live: 78 फीसदी विद्यार्थी पास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार बोर्ड के दसवीं परीक्षा में इस साल 78 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।
04:09 PM, 05-Apr-2021
bseb 10th result 2021: 5 चरणों में ऐसे चेक करें दसवीं परीक्षा का रिजल्ट
विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online.in के जरिए दसवीं परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं। नीचे विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने के विभिन्न चरणों के बारे में बताया जा रहा है।
-सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है।
-यहां होम पेज पर ही आपको दसवीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
-जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
-इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड की वेबसाइट्स
-onlinebseb.in
-biharboardonline.com
-biharboard.online.in
-biharboardonline.bihar.gov.in
04:06 PM, 05-Apr-2021
BSEB Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड के दसवीं परीक्षा का रिजल्ट जारी
बिहार बोर्ड ने दसवीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। दसवीं कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षा 17 से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी।
04:02 PM, 05-Apr-2021
biharboardonline.bihar.gov.in: दसवीं के रिजल्ट जारी होने में हो रही है देरी
बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा में देरी हो रही है। रिजल्ट घोषणा का वक्त साढ़े तीन बजे था और अभी तक बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की घोषणा नहीं की गई है। दूसरी तरफ, बोर्ड की वेबसाइट ठप हो गई है। बोर्ड के किसी भी वेबसाइट का लिंक नहीं खुल रहा है। ट्विटर पर भी विद्यार्थी वेबसाइट लिंक नहीं खुलने की शिकायत कर रहे हैं।
03:55 PM, 05-Apr-2021
बिहार बोर्ड की सारी वेबसाइट ठप हो गई हैं। कई यूजर्स वेबसाइट नहीं खुलने की शिकायत कर रहे हैं।
03:44 PM, 05-Apr-2021
BSEB Bihar Board 10th Result Live: बस कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट
03:27 PM, 05-Apr-2021
बिहार बोर्ड किसी भी वक्त जारी कर सकता है दसवीं परीक्षा का रिजल्ट। शिक्षा मंत्री आधिकारिक रूप से दसवीं के परिणाम की घोषणा करेंगे।
03:17 PM, 05-Apr-2021
BSEB Bihar Board 10th Result: कुछ ही देर में जारी होगा दसवीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड के दसवीं परीक्षा का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होगा। दसवीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। अगर ज्यादा लोड की वजह से बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो जाए तो अभ्यर्थी एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं। दरअसल बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही तकनीकी दिक्कत की वजह से कई बार साइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में छात्र परेशान न हों और एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट मंगवाएं। छात्र BSEB10ROLL NUMBER को '56263' पर भेजकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।