विज्ञापन

UK Board Result Out: 10वीं में टिहरी के सुशांत और 12वीं में जसपुर की तनु ने किया टॉप, सीएम ने दी बधाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 25 May 2023 03:47 PM IST
UK Board Result 2023 Out Uttarakhand Board Ubse Class 10th 12th Result on ubse.UK.gov.in See Toppers List
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी करते अधिकारी - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

UK Board Result 2023 Out,  Ubse Class 10th 12th Result:  इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। आज माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी बोर्ड सभागार में परीक्षाफल जारी किया।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

03:35 PM, 25-May-2023

विधानसभा अध्यक्ष ने दी छात्रों को बधाई

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं व 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूडी ने बधाई एवं शुभकामनाएं।

01:36 PM, 25-May-2023

सीएम धामी ने दी छात्र-छात्राओं को बधाई

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समस्त विद्यार्थियों को सीएम धामी ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा आप इसी प्रकार सफलता के नित नए आयाम प्राप्त करते हुए प्रदेश का नाम रोशन करें, ऐसी कामना करता हूं।
01:31 PM, 25-May-2023

पिछले साल से कम रहा 12वी का रिजल्ट

10वीं का रिजल्ट गत वर्ष  77.47 प्रतिशत रहा था। जबकि इस वर्ष  85.17 फीसदी रहा। वहीं, 12वीं का रिजल्ट गत वर्ष 82.63 प्रतिशत रहा था। जबकि इस वर्ष  80.98 फीसदी रहा।
विज्ञापन
01:22 PM, 25-May-2023

रुद्रप्रयाग जिले के छात्रों ने बढ़ाया मान

रुद्रप्रयाग जिले से हाईस्कूल में 24 और इंटरमीडिएट में 6 बच्चों ने मेरिट में जगह बनाई है।
12:47 PM, 25-May-2023

12वीं में साहिल ने किया जिला टॉप

हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के छात्र साहिल ने उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में हरिद्वार जिला टॉप किया है। प्रदेश के पहले पांच टॉपर में भी उन्होंने स्थान प्राप्त किया है। साहिल ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। साहिल के पिता वाहन चालक हैं।
11:54 AM, 25-May-2023

कशिश कांडपाल ने किया हरिद्वार जिला टॉप

हरिद्वार की सरस्वती विद्या मंदिर भेल सेक्टर-2 की कशिश कांडपाल ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में हरिद्वार जिला टॉप किया है। प्रदेश के पहले पांच टॉपर में भी उन्होंने पांचवां स्थान प्राप्त किया है। कशिश ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
विज्ञापन
11:27 AM, 25-May-2023

80.98% रहा 12वीं का परीक्षा परिणाम

इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1,27,324 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। वहीं, परीक्षाफल 80.98 प्रतिशत रहा। 
11:26 AM, 25-May-2023

85.17% रहा 10वीं का परीक्षा परिणाम

इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 1,32,115 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। वहीं, परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा। 
11:11 AM, 25-May-2023

12वीं में जसपुर की तनु चौहान ने मारी बाजी

इंटरमीडिएट में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
11:07 AM, 25-May-2023

दसवीं में टिहरी के सुशांत ने किया टॉप

हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
11:00 AM, 25-May-2023
बोर्ड रिजल्ट जारी - फोटो : अमर उजाला

10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षाफल जारी किया।
10:21 AM, 25-May-2023

इतने छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल

इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनको बेसब्री से परीक्षाफल का इंतजार है। हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
10:16 AM, 25-May-2023

परीक्षार्थी यहां देख सकते हैं रिजल्ट

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in में देख सकते हैं। वहीं, छात्रों को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट अमर उजाला की रिजल्ट वेबसाइट results.amarujala.com पर भी देखने को मिलेगा। इसके आलावा ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।
10:07 AM, 25-May-2023

UK Board Result Out: 10वीं में टिहरी के सुशांत और 12वीं में जसपुर की तनु ने किया टॉप, सीएम ने दी बधाई

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट बृहस्पतिवार को जारी होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी बोर्ड सभागार में कुछ देर में परीक्षाफल जारी करेंगी। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एकसाथ घोषित होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें