लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jobs ›   Other Jobs ›   Graphic Designing: how you can earn lakhs by becoming a logo designer, this skill will help in this-safalta

Graphic Designing:जानिए लोगो डिजाइनर बनकर कैसे कमा सकते हैं लाखों, इंडस्ट्री में क्या है लोगो डिजाइनर का स्कोप

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Wed, 07 Dec 2022 12:25 PM IST
सार

आजकल बढ़ती बेरोजगारी के कारण हर आम युवा को नौकरी मिल पाना आसान नहीं है। इसलिए अधिकतर युवा आज के समय में कॉर्पोरेट सेक्टर की ओर रुख कर रहे हैं। ग्रॉफिक डिजाइन में कंपनी की मांग और दर्शकों को ध्यान में रखते हुए ब्रांड कंटेंट तैयार करवाते हैं जिसके लिए उन्हें ग्रॉफिक्स डिजाइनर्स की जरूरत होती है। अगर आप भी बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो लोगो डिजाइनिंग में करियर बना सकते हैं।

Graphic Designing: how you can earn lakhs by becoming a logo designer, this skill will help in this-safalta
ग्रॉफिक डिजाइनिंग - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अगर आपकी कला अच्छी है क्रिएटिव सोचते हैं। रोज नया करना आपको अच्छा लगता है तो ग्रॉफिक्स डिजाइन आपके लिए एक बेहतर करियर विकल्प साबित हो सकता है। आजकल बढ़ती बेरोजगारी के कारण हर आम युवा को नौकरी मिल पाना आसान नहीं है। इसलिए अधिकतर युवा आज के समय में कॉर्पोरेट सेक्टर की ओर रुख कर रहे हैं। ग्रॉफिक डिजाइन में कंपनी की मांग और दर्शकों को ध्यान में रखते हुए ब्रांड कंटेंट तैयार करवाते हैं जिसके लिए उन्हें ग्रॉफिक्स डिजाइनर्स की जरूरत होती है। इसके लिए आपको ग्रॉफिक्स डिजाइन के टूल्स सीखने होंगे। टूल्स सीखने के लिए कहीं एडमिशन लेना होगा। हाल ही में देश की जानीमानी ऐडटेक कंपनी सफलता डॉट कॉम ने युवाओं के लिए खास Graphic Design Course : Join Now शुरू किया है आप इसकी मदद ले सकते हैं। ग्रॉफिक्स डिजाइन कोर्स करने के बाद आपको लोगो डिजाइनर, न्यूज पेपर में ग्रॉफिक्स डिजाइन, पब्लिक रिलेशन में ग्रॉफिक्स डिजाइन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब पेज मैगजीन, फिल्म, विज्ञापन व एनिमेशन आदि सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। आज के दौर में लोगो डिजाइनर की खासी डिमांड है आप इसमें अपना शानदार करियर बना सकते हैं। 



ये भी सीखें 
डिजिटल मार्केटिंग 
कंटेंट राइटिंग 
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक

डिमांड में क्यों है लोगो डिजाइनिंग 

हर कंपनी के लिए आज के समय में लोगो ही ब्रांड की पहचान है। जिसका जितना शानदार लोगो उतनी शानदार छवि लोगों के मन में कंपनी की बनती है। अब आप जगुआर, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, एप्पल जैसी कंपनियों के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में एक लोगो का चित्र उभरता है। आप बिल्कुल सही हैं दरअसल ग्रॉफिक डिजाइन रंग, शब्द, लाइंस से मिलकर रची गई एक रचना होती है जिसे ग्रॉफिक डिजाइनर द्वारा तैयार किया जाता है। ये रचनाएं कंपनियों, ब्रांड्स द्वारा बाजार में मार्केटिंग सामग्री, विज्ञापनों, वेबसाइट्स एड, सोशल मीडिया पोस्ट, ईमेल मार्केटिंग आदि में इस्तेमाल की जाती हैं। इसीलिए कंपनियां लोगो डिजाइनर से समय -समय पर अपने लोगो में बदलाव करवाती रहती हैं। वहीं नई कंपनियों को एक प्रभावी लोगो ग्रॉफिक्स डिजाइनर से ही बनबाना होता है। हाल ही में शाओमी मोबाइल कंपनी ने अपने लोगो में बदलाव के लिए ग्रॉफिक डिजाइनर को 3 लाख डॉलर अदा किए थे। इससे आप समझ सकते हैं लोगो डिजाइनिंग का क्या महत्व है। 

इस कोर्स में क्या है खास 

  • 100 फीसद जॉब असिस्टेंस 
  • 80+ डाउनलोडेबल रिसोर्सेस
  • 34+ मॉड्यूल्स  
  • 25+ विशेष डाउट क्लीयरिंग सत्र 
  • 15+ मास्टर क्लास इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ 
  • अमर उजाला में इंटर्नशिप अपॉर्चुनिटीज 
  • पोर्टफोलियो क्रिएशन व ट्रेनिंग सत्र 

सफलता के साथ बनाएं अपना करियर

देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेस की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्रॉफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के साथ कई कोर्स मौजूद हैं। सफलता के डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के बाद आप सोशल मीडिया मैनेजर, SEO एक्सक्यूटिव, PPC एक्सपर्ट्स, कंटेंट मार्केटर, ई-कॉमर्स मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन/मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग जैसे काम को बड़े आसानी से कर सकेंगे। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेस हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed