ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय(डीएसई) की तरफ से कुल 11,403 पदों पर शिक्षकों की भर्तियां निकली हैं। डीएसई की तरफ से अनुबंध पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक(टीजीटी) (आर्ट्स व साइंस), हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 3 जनवरी,2022 से हो रही है। उम्मीदवारों के पास 31 जनवरी,2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर है। पात्रता मानदंड व शिक्षक भर्ती से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक dseodisha.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदकों का चयन मार्च,2022 के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। योग्य उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 के लिए ये है आवेदन शुल्क
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी - 400 रुपये
- अन्य - 600 रुपये
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण
- टीजीटी कला - 3308
- टीजीटी साइंस (पीसीएम) - 2370
- टीजीटी साइंस (सीबीजेड) - 1544
- हिंदी शिक्षक - 1753
- संस्कृत शिक्षक - 1188
- तेलुगु शिक्षक - 22
- शारीरिक शिक्षा शिक्षक - 1218
- कुल पद - 11,403
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत - 03 जनवरी 2022
- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि - 31 जनवरी 2022
- ऑनलाइन परीक्षा का संभावित कार्यक्रम - मार्च 2022 का पहला सप्ताह
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 में इतना मिलेगा वेतन
- टीजीटी - 25,300 रुपये
- हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक - 25,300 रुपये
- पीईटी - 15,000 रुपये
DSE Odisha Teacher Recruitment 2022 शिक्षक पात्रता मानदंड
ये है शैक्षिक योग्यता
- टीजीटी आर्ट्स - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला / वाणिज्य में स्नातक की डिग्री या एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शास्त्री (संस्कृत) की डिग्री दो स्कूल विषयों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल 50 फीसदी अंक सामान्य वर्ग के लिए, 45 फीसदी अंक एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एसईबीसी वर्ग के लिए होने चाहिए। शिक्षा में स्नातक (बी.एड) / 3-वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड की डिग्री एनसीटीई जैसे मान्यता प्राप्त संस्थान से की होनी चाहिए। एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से दो स्कूल विषयों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के 50 फीसदी अंक व एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एसईबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
- टीजीटी साइंस (पीसीएम) और टीजीटी साइंस (सीबीजेड) के लिए साइंस में स्नातक डिग्री,बीटेक,बीई की डिग्री होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दो स्कूल विषयों के साथ कुल 50 फीसदी अंक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के होने चाहिए। वहीं एससी, एसटी,पीडब्ल्यूडी, एसईबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए। एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से दो स्कूल विषयों के साथ कुल 50 फीसदी अंक होने चाहिए। वहीं एससी, एसटी,पीडब्ल्यूडी, एसईबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
- हिंदी शिक्षक के लिए 50 फीसदी अंक स्नातक डिग्री में होने चाहिए।
- शास्त्रीय शिक्षक के लिए स्नातक डिग्री में 50 फीसदी अंकों होने चाहिए। संस्कृत विषय में पढ़ाई के साथ शिक्षा शास्त्री भी होनी चाहिए।
- पीईटी के लिए 12वीं पास और सीपीईड,बीपीईड,एमपीईड डिग्री होनी चाहिए।
- शास्त्रीय शिक्षक - कला में स्नातक डिग्री में 50 फीसदी अंकों के साथ तेलुगु विषय पढ़ा होना चाहिए।
विस्तार
ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय(डीएसई) की तरफ से कुल 11,403 पदों पर शिक्षकों की भर्तियां निकली हैं। डीएसई की तरफ से अनुबंध पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक(टीजीटी) (आर्ट्स व साइंस), हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 3 जनवरी,2022 से हो रही है। उम्मीदवारों के पास 31 जनवरी,2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर है। पात्रता मानदंड व शिक्षक भर्ती से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक dseodisha.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदकों का चयन मार्च,2022 के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। योग्य उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।