न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Mon, 15 Mar 2021 02:42 PM IST
जम्मू विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में खाली सीटों की सूची सोमवार को जारी होगी। यूनिवर्सिटी के नोटिस बोर्ड सहित वेबसाइट पर छात्र किस विभाग में कितनी सीटें खाली हैं, देख सकेंगे। इन खाली सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग 16 मार्च को होगी। ये काउंसिलंग दो चरणों में होगी। स्नातक के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिला होगा।
जम्मू विश्वविद्यालय में डीन अकादमिक अफेयर नरेश पादा ने कहा कि विभिन्न विभागों में 99 प्रतिशत तक सीटों पर दाखिला हो चुका है। कुछ एक विभागों में सीटे बची हैं, जिनमें दाखिले की प्रक्रिया शुरू करनी है। इसके लिए एक दिवसीय काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
इसमें पहले चरण में आरक्षित वर्ग के छात्रों की काउंसलिंग होगी। इस दौरान अगर आरक्षित वर्ग की सीटों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिले तो वह सीटें सामान्य वर्ग में मेरिट के आधार पर भरी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सोमवार को छात्रों को पता चल जाएगा कि किस विभाग में कितनी सीटें बची हैं।
पहले चरण में काउंसलिंग सुबह 10 से 11.30 बजे तक होगी, जबकि दाखिला दोपहर 12 से 1.30 बजे तक होगा। वहीं दूसरे चरण की काउंसलिंग दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक होगी, जबकि दाखिला 2.30 बजे से शुरू होगा।
जम्मू विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में खाली सीटों की सूची सोमवार को जारी होगी। यूनिवर्सिटी के नोटिस बोर्ड सहित वेबसाइट पर छात्र किस विभाग में कितनी सीटें खाली हैं, देख सकेंगे। इन खाली सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग 16 मार्च को होगी। ये काउंसिलंग दो चरणों में होगी। स्नातक के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिला होगा।
जम्मू विश्वविद्यालय में डीन अकादमिक अफेयर नरेश पादा ने कहा कि विभिन्न विभागों में 99 प्रतिशत तक सीटों पर दाखिला हो चुका है। कुछ एक विभागों में सीटे बची हैं, जिनमें दाखिले की प्रक्रिया शुरू करनी है। इसके लिए एक दिवसीय काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
इसमें पहले चरण में आरक्षित वर्ग के छात्रों की काउंसलिंग होगी। इस दौरान अगर आरक्षित वर्ग की सीटों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिले तो वह सीटें सामान्य वर्ग में मेरिट के आधार पर भरी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सोमवार को छात्रों को पता चल जाएगा कि किस विभाग में कितनी सीटें बची हैं।
पहले चरण में काउंसलिंग सुबह 10 से 11.30 बजे तक होगी, जबकि दाखिला दोपहर 12 से 1.30 बजे तक होगा। वहीं दूसरे चरण की काउंसलिंग दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक होगी, जबकि दाखिला 2.30 बजे से शुरू होगा।