लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Vizhinjam port protest ends after talks with Chief Minister Pinarayi Vijayan

Kerala: अदाणी बंदरगाह परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन खत्म, सीएम पिनरई के साथ वार्ता में इन मांगों पर बनी सहमति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Tue, 06 Dec 2022 11:13 PM IST
सार

मछुआरे निर्माण के दौरान तटीय भूमि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए समुद्र के कटाव के लिए पुनर्वास और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। पिछले महीने भी सैकड़ों मछुआरों ने विरोध में राज्य की राजधानी में एक विशाल रैली निकाली थी।

पिनराई विजयन (फाइल फोटो)
पिनराई विजयन (फाइल फोटो) - फोटो : Facebook

विस्तार

केरल के विझिंजम में अदाणी बंदरगाह परियोजना का विरोध समाप्त हो गया है। इस परियोजना को लेकर विरोध में उतरे प्रदर्शनकारियों ने सीएम पिनरई विजयन के साथ आज हुई अंतिम चर्चा के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली। गौरतलब है कि मछुआरे निर्माण के दौरान तटीय भूमि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए समुद्र के कटाव के लिए पुनर्वास और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। बता दें कि पिछले महीने भी सैकड़ों मछुआरों ने विरोध में राज्य की राजधानी में एक विशाल रैली निकाली थी और वाम सरकार पर उनकी मांगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था।



मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम पिनरई विजयन के साथ आज हुई चर्चा में कई मांगो पर राज्य और प्रदर्शनकारियों के बीच सहमति बनी है। इस दौरान राज्य उन लोगों के लिए 5,500 रुपये का किराया प्रदान करने पर सहमत हो गया है जो समुद्र के कटाव के कारण अपना आवास खो देते हैं। इसके अलावा नावों के लिए ईंधन के लिए सब्सिडी और एक वर्ष में चल रहे पुनर्वास फ्लैटों को पूरा करने के लिए सहमत हुए हैं।


विरोध के बीच  केरल हाईकोर्ट ने सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया था
वहीं केरल हाईकोर्ट ने एक सितंबर को राज्य सरकार को अदाणी पोर्ट्स की निर्माणाधीन विझिंजम बंदरगाह परियोजना को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था। अदालत ने प्रदर्शनकारियों को यह भी निर्देश दिया था कि वे बंदरगाह परिसर में अतिचार न करें और इसके बाहर शांतिपूर्वक आंदोलन करें। निर्माण कार्य बाधित न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;