न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 07 Oct 2018 08:02 PM IST
उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट से नई उम्मीदें, रोजगार के नए अवसर मिलने का मौका
सबसे पहली अच्छी खबर उत्तराखंड से आई है। यानी रविवार से राज्य में नई उम्मीद, आशा और उमंग के दो दिन इन्वेस्टर्स समिट' का आगाज हुआ है। इन्वेस्टर्स समिट के जरिए मजबूत उत्तराखंड की उम्मीदें आसमान पर हैं। राज्य में निवेश के लिए निवेशकों की रुचि को देखते हुए प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि निवेश होगा तो रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और पलायन रुकेगा। राज्य में उद्यमिता की लिखी जा रही इस नई इबारत के गवाह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने जिन्होंने इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया।