जिम्बाब्वे क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया गया कि बोर्ड सरकारी हस्तक्षेप को खत्म करने में नाकाम रहा जिस वजह से जिबांब्वे क्रिकेट बोर्ड पर यह कार्रवाई की गई है।
आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बताया कि जिंबाब्वे ने आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया है इसी वजह से उनपर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे खेल भी राजनीतिक दखल से दूर रहे।
जिंबाब्वे में जो हुआ वो आईसीसी के नियम कानूनों का गंभीर उल्लंघन है और हम इस स्थिति को ऐसा ही नहीं बने रहने दे सकते। आईसीसी चाहता है कि जिंबाब्वे में क्रिकेट जारी रहे लेकिन आईसीसी के संविधान के नियमों के मुताबिक बोर्ड काम करे।'