लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   FIR against Bengal BJP chief on Vande Bharat stone throwing

Vande Bharat Stone Pelting:: बंगाल भाजपा प्रमुख के खिलाफ FIR, फर्जी खबरें फैलाने के लिए पत्रकारों पर केस दर्ज

पीटीआई, कोलकाता Published by: Jeet Kumar Updated Tue, 10 Jan 2023 12:29 AM IST
सार

पुलिस अधिकारी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और 10 पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह घटना वास्तव में बिहार में हुई थी। इससे पश्चिम बंगाल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।

वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस - फोटो : पीटीआई

विस्तार

पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किए जाने जाने को लेकर कई रिपोर्ट सामने आईं थी। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे इनकार किया था और राज्य में घटना होने की फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी। वहीं एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कोलकाता पुलिस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और शहर के 10 पत्रकारों के खिलाफ पिछले हफ्ते वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की दूसरी घटना पश्चिम बंगाल में राज्य को बदनाम करने का दावा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।



वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना बिहार में हुई थी जब हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन तीन जनवरी को उस राज्य से गुजर रही थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और 10 पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह घटना वास्तव में बिहार में हुई थी। इससे पश्चिम बंगाल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। इसलिए, उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


मजूमदार ने एक ट्वीट में दावा किया था कि यह घटना दार्जिलिंग जिले के पास फांसीदेवा में हुई थी। टेलीविजन चैनलों और डिजिटल मीडिया के 10 पत्रकारों ने यह भी बताया था कि यह घटना पश्चिम बंगाल में हुई थी। तीन जनवरी को लगातार दूसरे दिन हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;