Hindi News
›
India News
›
Delhi Cops form team to trace Man who urinated on Woman in Air India Flight
{"_id":"63b667aee87c9457f271d033","slug":"delhi-cops-form-team-to-trace-man-who-urinated-on-woman-in-air-india-flight","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air India: विमान में महिला पर पेशाब करने वाले को तलाश रही दिल्ली पुलिस, मुंबई में घर पर नहीं है आरोपी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Air India: विमान में महिला पर पेशाब करने वाले को तलाश रही दिल्ली पुलिस, मुंबई में घर पर नहीं है आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 06 Jan 2023 01:03 AM IST
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उसने एयर इंडिया द्वारा की गई शिकायत के आधार पर इस हैरान करने वाले मामले में एफआईआर दायर कर ली है। मामले में आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 354, 509 और भारतीय विमानन कानून की धारा 23 के तहत केस दायर किया गया है।
एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी की दिल्ली पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। उसे दबोचने के लिए टीमें गठित की गई हैं। एयर इंडिया ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पर 30 दिन की यात्रा पाबंदी लगा दी है। नियमानुसार वह इतनी ही अधिकतम सजा ऐसे यात्री को दे सकती है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उसने एयर इंडिया द्वारा की गई शिकायत के आधार पर इस हैरान करने वाले मामले में एफआईआर दायर कर ली है। मामले में आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 354, 509 और भारतीय विमानन कानून की धारा 23 के तहत केस दायर किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला व आरोपी दोनों दिल्ली में नहीं रहते हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि महिला के आसपास बैठने वाले यात्रियों से भी जानकारी मांगी गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उसके खिलाफ लुक आउट सर्कूलर जारी किया जाएगा, ताकि वह देश छोड़कर भाग न सके।
दिल्ली पुलिस ने इमिग्रेशन ब्यूरो से किया लुकआउट नोटिस जारी करने का आग्रह
दिल्ली पुलिस ने आव्रजन ब्यूरो से आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने का आग्रह किया है ताकि उसे देश से बाहर जाने से रोका जा सके। पुलिस ने यह भी बताया, उसे पकड़ने के लिए कई टीमों को मुंबई भेजा गया था लेकिन वह फरार था। पीड़िता की ओर से एयर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
चालक दल के बयान दर्ज करेगी पुलिस
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी मुंबई के मीरा रोड इलाके का रहने वाला है। वह अभी मुंबई में मौजूद नहीं है। दिल्ली पुलिस ने उसे दबोचने के लिए टीमें गठित की हैं। दिल्ली पुलिस विमान के चालक दल के सभी सदस्यों को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुला सकती है। यह घटना न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में 26 नवंबर को घटी थी। महिला ने कैबिन क्रू से इसकी शिकायत की थी, लेकिन उस पर गौर नहीं किया गया। बाद में उसने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, तब मामला सुर्खियों में आया।
The accused is a resident of Mumbai's Mira Road area. He is currently not present in Mumbai. Delhi Police can give notice to all the cabin crew members who were present on the flight at the time of the incident and call them for a statement: Police Sources
डीजीसीए का कड़ा रुख
मामले में नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भी जांच शुरू कर दी है। डीजीसीए ने कहा है कि एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। वहीं, एयर इंडिया ने भी चालक दल की चूक का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच चालू कर दी है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमने चालक दल की चूक की जांच करने और समस्या के तत्काल निराकरण में देरी को दूर करने के लिए एक आंतरिक समिति का भी गठन किया है। हम जांच और रिपोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान पीड़ित यात्री और उसके परिवार के नियमित संपर्क में हैं। इस घटना के कारण बुजुर्ग महिला यात्री का भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इस घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। नशे में धुत आरोपी ने न केवल पीड़ित महिला पर पेशाब की बल्कि उसे अपना निजी अंग भी दिखाया था। आयोग ने एयर इंडिया के अध्यक्ष से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है और कार्रवाई की मांग की है। घटना व कार्रवाई को लेकर अगले 7 दिनों में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।