आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अपने मंत्रियों और अफसरों को शराबियों से सीख लेने की सलाह दी है। अपने मंत्रियों और राज्य के शीर्ष अधिकारों को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करते हुए नायडू ने व्यंगात्मक लहजे में शराबियों का उदाहरण दिया।
200 से अधिक अफसरों और मंत्रियों की एक बैठक में जब नायडू ने डिजिटल लेनदेन करने वालों को हाथ उठाने के लिए कहा तो बेहद कम लोग ही सामने आए। इसके बाद नायडू ने कहा, 'आप में से 25 फीसदी भी कैशलेस ट्रांजेक्शन नहीं कर रहे। अगर आपकी यह स्थिति है तो देश में सुधार कैसे होगा? ' उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ी चुनौती मानसिकता को बदलने की है।'
नायडू ने कहा, 'देखो, शराब की दुकानों में किस तरह पॉइंट ऑफ सेल (PoS) मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है। एक शराबी अगर शाम को शराब ना पीए तो उसका दिमाग काम नहीं करेगा । बस इसी लिए और इसी लिए उसने नकदी रहित लेन देन करना सीख लिया है। उसने जरूरत के चलते ऐसा किया है।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'आप सभी को भी डिजिटल अर्थव्यवस्था को अपनाना चाहिए।'
चंद्रबाबू नायडू नोटबंदी पर बनाई गई मुख्यमंत्रियों की समिति के अध्यक्ष हैं। नोटबंदी पर लोगों की परेशानी कम करने के सुझाव देने के इरादे से यह समिति गठित की गई है। आरबीआई इस समिति के सुझावों पर अमल करेगा। इस केंद्रीय समिति में 13 सदस्य हैं।
नोटबंदी के बाद से चंद्रबाबू नायडू भी परेशान हैं। हाल ही में उन्होंने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को संदेश भेज आपात सहायता की मांग की थी जिससे आंध्र प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर 'कैशलेस' न हो और बैंको से अपनी तनख्वाह निकाल सके।
आरबीआई गवर्नर ने नायडू की इस अपील पर तुरंत ध्यान देते हुए चार्टेड प्लेन से 2,420 करोड़ रुपये विशाखापत्तनम और तिरूपति शुक्रवार को भेजे।
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अपने मंत्रियों और अफसरों को शराबियों से सीख लेने की सलाह दी है। अपने मंत्रियों और राज्य के शीर्ष अधिकारों को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करते हुए नायडू ने व्यंगात्मक लहजे में शराबियों का उदाहरण दिया।
200 से अधिक अफसरों और मंत्रियों की एक बैठक में जब नायडू ने डिजिटल लेनदेन करने वालों को हाथ उठाने के लिए कहा तो बेहद कम लोग ही सामने आए। इसके बाद नायडू ने कहा, 'आप में से 25 फीसदी भी कैशलेस ट्रांजेक्शन नहीं कर रहे। अगर आपकी यह स्थिति है तो देश में सुधार कैसे होगा? ' उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ी चुनौती मानसिकता को बदलने की है।'
नायडू ने कहा, 'देखो, शराब की दुकानों में किस तरह पॉइंट ऑफ सेल (PoS) मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है। एक शराबी अगर शाम को शराब ना पीए तो उसका दिमाग काम नहीं करेगा । बस इसी लिए और इसी लिए उसने नकदी रहित लेन देन करना सीख लिया है। उसने जरूरत के चलते ऐसा किया है।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'आप सभी को भी डिजिटल अर्थव्यवस्था को अपनाना चाहिए।'