देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि वे संक्रमण की तुरंत पहचान के लिए टेस्टिंग को तेजी से बढ़ाएं ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके। ओमिक्रॉन वैरिएंट और एसिम्टोमैटिक मामलों के बढ़ते प्रसार को देखते हुए केंद्र ने यह निर्देश दिया है।
कई राज्यों में टेस्टिंग घटने के मद्देनजर केंद्र का यह आदेश महत्वपूर्ण है। अरुणाचल प्रदेश में टेस्टिंग में 68 फीसदी, असम में 58 फीसदी और नगालैंड में 52 फीसदी कमी आई है। इनके अलावा चुनावी राज्यों पंजाब, गोवा, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में भी टेस्टिंग घटी है। आहुजा ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते प्रसार के कारण भी टेस्टिंग बढ़ाना जरूरी हो गई है। इससे संक्रमित व्यक्ति का पता लगाने और वह दूसरों को संक्रमित न करे, यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इसके विपरीत देखने में यह आया है कि कई राज्यों ने कोविड-19 की टेस्टिंग उल्लेखनीय रूप से कम कर दी है, जो कि बहुत चिंताजनक है।
उन्होंने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी कि वे आईएएमआर की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना टेस्टिंग को व्यापक रूप से बढ़ाएं ताकि कोविड पॉजिटिव केस का पता लगाया जा सके और संक्रमण को सीमित किया जा सके।
22 राज्यों में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट, कोरोना के नए केस बढ़े
देश में अब तक 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 961 मामलों का पता चला है। इस बीच 49 दिनों बाद देश में COVID-19 मामलों की दैनिक बढ़ोतरी 13,000 का आंकड़ा पार कर गई है। इससे भारत में संक्रमणों की कुल संख्या 3,48,22,040 तक पहुंच गई है। गुरुवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है।
विस्तार
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि वे संक्रमण की तुरंत पहचान के लिए टेस्टिंग को तेजी से बढ़ाएं ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके। ओमिक्रॉन वैरिएंट और एसिम्टोमैटिक मामलों के बढ़ते प्रसार को देखते हुए केंद्र ने यह निर्देश दिया है।
कई राज्यों में टेस्टिंग घटने के मद्देनजर केंद्र का यह आदेश महत्वपूर्ण है। अरुणाचल प्रदेश में टेस्टिंग में 68 फीसदी, असम में 58 फीसदी और नगालैंड में 52 फीसदी कमी आई है। इनके अलावा चुनावी राज्यों पंजाब, गोवा, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में भी टेस्टिंग घटी है। आहुजा ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते प्रसार के कारण भी टेस्टिंग बढ़ाना जरूरी हो गई है। इससे संक्रमित व्यक्ति का पता लगाने और वह दूसरों को संक्रमित न करे, यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इसके विपरीत देखने में यह आया है कि कई राज्यों ने कोविड-19 की टेस्टिंग उल्लेखनीय रूप से कम कर दी है, जो कि बहुत चिंताजनक है।
उन्होंने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी कि वे आईएएमआर की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना टेस्टिंग को व्यापक रूप से बढ़ाएं ताकि कोविड पॉजिटिव केस का पता लगाया जा सके और संक्रमण को सीमित किया जा सके।
22 राज्यों में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट, कोरोना के नए केस बढ़े
देश में अब तक 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 961 मामलों का पता चला है। इस बीच 49 दिनों बाद देश में COVID-19 मामलों की दैनिक बढ़ोतरी 13,000 का आंकड़ा पार कर गई है। इससे भारत में संक्रमणों की कुल संख्या 3,48,22,040 तक पहुंच गई है। गुरुवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है।