तमिलनाडु में बुधवार को हुए भयावह हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधूलिका रावत का भी निधन हो गया। नीलगिरि और कोयंबटूर के बीच हादसे का शिकार हुए वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर में सीडीएस और उनकी पत्नी समेत कुल 14 लोग सवार थे। हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद से सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ रही थी। लेकिन शाम छह बजे के करीब वायु सेना ने सीडीएस और उनकी पत्नी के निधन की पुष्टि की। वायु सेना के अनुसार वेलिंगटन में स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज का दौरा करने और वहां छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करने जा रहे थे।
वायु सेना ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल रावत, मधूलिका रावत और 11 अन्य व्यक्तियों का निधन हो गया है। हादसे में सीडीएस रावत और उनकी पत्नी मधूलिका समेत अन्य लोगों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।
देश ने आज अपने सबसे बहादुर बेटों में से एक को खो दिया: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति कोविंद ने इस घटना पर कहा कि मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के असमय निधन का समाचार सुनकर हैरत में हूं और पीड़ित हूं। देश ने अपने सबसे बहादुर बेटों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा को असाधारण वीरता के तौर पर याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। वहीं, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हादसे को गहरा आघात कहा है।
सच्चे देशभक्त और बेहतरीन सैनिक थे सीडीएस रावत: पीएम मोदी
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर बहुत आहत हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य अधिकारियों को खो दिया। उन्होंने कहा कि जनरल रावत एक बेहतरीन सैनिक थे। वह सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने हमारे देश के सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जनरल रावत ने पूरे समर्पण के साथ की मातृभूमि की सेवा: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह देश के लिए बहुत दुख का दिन है क्यों कि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को खो दिया है। वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे जिन्होंने पूरे समर्पण के साथ मातृभूमि की सेवा की। मैं दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
असमय निधन से देश व सशस्त्र बलों को बड़ा नुकसान: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 जवानों की मौत की खबर से बहुत आहत हूं। उनके असमय निधन ने हमारे देश और सशस्त्र बलों का बहुत नुकसान हुआ है। सिंह ने कहा कि जनरल रावत ने असाधारण साहस के साथ देश की सेवा की। पहले सीडीएस के तौर पर उन्होंने सशस्त्र बलों को जोड़ने की योजना बनाई थी।
