न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 09 Feb 2018 07:03 PM IST
केरल के
भाजपा नेता की बेटी का एक फेसबुक वीडियो वायरल हो रहा है। 11वीं में पढ़ने वाली यह छात्रा अपने पिता की सुरक्षा की मांग कर रही है। छात्रा का कहना है कि
सीपीएम कार्यकर्ता उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसके पिता सुकुमारन ने हाल ही में बेजेपी पार्टी ज्वाइन की है। वह कासरगोड जिले के क्षेत्रीय नेता हैं। बेटी अश्विनी ने कहा कि उनके पिता ने कुछ दिन पहले ही प्रदेश अध्यक्ष कुममनम राजशेखरन के एक कार्यक्रम में बीजेपी ज्वाइन की है।
छात्रा का कहना है कि यह इलाका कम्युनिस्टों का गढ़ है और मेरे पिता के बीजेपी में जाने से यह लोग नाखुश हैं। अश्विनी ने अपने फेसबुक वीडियो में कहा कि उसके पिता उसे स्कूल से लेकर घर जा रहे थे तभी 5 सीपीएम कार्यकर्ताओं ने हमें रोक लिया और धमकाने लगे। उन्होंने पिता के बीजेपी में शामिल होने पर नाराजगी जताई और जान से मार देने की धमकी दी।
अश्विनी ने अपने वीडियो में सीपीएम कार्यकर्ताओं का नाम लेकर कहा कि स्कूल से मेरे घर की दूरी 20 मिनट की है। और हमें दूसरे रास्ते से होकर घर जाना पड़ा क्योंकि आरोपी रास्ते में मेरे पिता का इंतजार कर रहे थे।
अश्विनी का यह फेसबुक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। बीजेपी स्टेट यूनिट ने सुकुमारन और उसके परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। वहीं सीपीएम ने इन सभी बातों को सिरे से खारिज कर दिया।
केरल के
भाजपा नेता की बेटी का एक फेसबुक वीडियो वायरल हो रहा है। 11वीं में पढ़ने वाली यह छात्रा अपने पिता की सुरक्षा की मांग कर रही है। छात्रा का कहना है कि
सीपीएम कार्यकर्ता उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसके पिता सुकुमारन ने हाल ही में बेजेपी पार्टी ज्वाइन की है। वह कासरगोड जिले के क्षेत्रीय नेता हैं। बेटी अश्विनी ने कहा कि उनके पिता ने कुछ दिन पहले ही प्रदेश अध्यक्ष कुममनम राजशेखरन के एक कार्यक्रम में बीजेपी ज्वाइन की है।
छात्रा का कहना है कि यह इलाका कम्युनिस्टों का गढ़ है और मेरे पिता के बीजेपी में जाने से यह लोग नाखुश हैं। अश्विनी ने अपने फेसबुक वीडियो में कहा कि उसके पिता उसे स्कूल से लेकर घर जा रहे थे तभी 5 सीपीएम कार्यकर्ताओं ने हमें रोक लिया और धमकाने लगे। उन्होंने पिता के बीजेपी में शामिल होने पर नाराजगी जताई और जान से मार देने की धमकी दी।