Hindi News
›
India News
›
Amravati Conspiracy: motive was to spread enmity on the basis of religion, NIA suspects international connection of Umesh Kolhe murder
{"_id":"62c7be57da65cb04c907e844","slug":"amravati-conspiracy-motive-was-to-spread-enmity-on-the-basis-of-religion-nia-suspects-international-connection-of-umesh-kolhe-murder","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amravati Murder: उमेश कोल्हे की हत्या थी बड़ी साजिश, धर्म के आधार पर शत्रुता फैलाने चाहता था एक समूह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Amravati Murder: उमेश कोल्हे की हत्या थी बड़ी साजिश, धर्म के आधार पर शत्रुता फैलाने चाहता था एक समूह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 08 Jul 2022 10:49 AM IST
अमरावती की वारदात राजस्थान के उदयपुर में इसी तर्ज पर की गई कन्हैयालाल की हत्या से करीब एक हफ्ते पहले हुई थी। दोनों हत्याओं की जांच एनआईए कर रही है।
एनआईए।
- फोटो : amar ujala
Link Copied
विस्तार
Follow Us
महाराष्ट्र के अमरावती में हुई केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या बड़ी साजिश थी और इसका मकसद देश के एक तबके में दहशत फैलाना था। एनआईए ने अपनी एफआईआर में यह बात कही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को शक है कि वारदात का राष्ट्रीय के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन हो सकता है।
अमरावती की वारदात राजस्थान के उदयपुर में इसी तर्ज पर की गई कन्हैयालाल की हत्या से करीब एक हफ्ते पहले हुई थी। दोनों हत्याओं की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए का कहना है कि केमिस्ट कोल्हे की हत्या की साजिश लोगों के एक समूह ने मिलकर रची। उनका इरादा देश के एक तबके के लोगों में आतंक फैलाना था। हमलावर लोगों के बीच धर्म के आधार पर शत्रुता फैलाना चाहते थे। एनआईए का मानना है कि यह बड़ी साजिश थी।
नई एफआईआर दर्ज की
केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या को लेकर एनआईए ने 2 जुलाई को गैरकानूनी गतिविधियां (निवारक) अधिनियम 1967 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 16, 18 और 20 के तहत मामला फिर से दर्ज किया। एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि महाराष्ट्र के अमरावती के सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन को 21 जून को कोल्हे की निर्मम हत्या की सूचना मिली और 22 जून को मृतक के बेटे संकेत उमेश कोल्हे की शिकायत पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अमरावती के घनश्याम नगर इलाके के रहने वाले कोल्हे की रात करीब 10 बजे उस वक्त हत्या की गई थी, जब वे दुकान से अपने घर लौट रहे थे।
जांच मे सामने आए तथ्यों के अनुसार, आईपीसी की धारा 153 (ए), 153 (बी) और 120 (बी) और यूए (पी) अधिनियम की धारा 16, 18 और 20 और राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम 2008 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 1 जुलाई को कोल्हे की हत्या का मामला एनआईए को सौंपने का आदेश दिया था।
आठ आरोपी गिरफ्तार
कोल्हे की हत्या के मामले में मुदस्सिर अहमद, शारुख पठान, अब्दुल तौफिक, शोएब खान, आतिब राशिद, यूसुफ खान बहादुर खान और शाहिम अहमद फिरोज अहमद को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी आरोपियों को महाराष्ट्र पुलिस ने दबोचा। एनआईए ने बुधवार को मामले में 13 स्थानों पर तलाशी ली और नफरत फैलाने वाले पैम्फलेट वाले विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।
फेसबुक पर लिखी थी पोस्ट
फेसबुक पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट लिखने के बाद अमरावती के 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रल्हादराव कोल्हे की 21 जून की रात को हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर को गला रेतकर मार डाला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।