कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। इनमें 23 कोरोना संक्रमित और एक दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीज शामिल हैं। कहा जा रहा है कि जिन मरीजों का कोरोना से इलाज चल रहा था वह सारे वेंटिलेटर पर थे। हालांकि, सरकार ने ऑक्सीजन की कमी की बात से इनकार किया है।
आईएएस ऑफिसर शिवयोगी कलासडा को मामले की जांच सौंपी गई है। उन्हें तीन दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपनी है। वहीं, चामराजनगर जिला अस्पताल में मातम पसरा हुआ है, जहां खबर सुनने के बाद मृतकों के परिजन रोते-बिलखते नजर आए। मृतकों के परिवारों ने अस्पताल में प्रदर्शन भी किया और आरोप लगाया कि यहां ऑक्सीजन की कमी थी और वहां नारेबाजी की।
चामराजनगर जिला प्रभारी मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, हमने घटना में जिला प्रशासन से मौत की ऑडिट रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। वहीं, मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा ने भी जिला उपायुक्त से घटना के बारे में जानकारी ली। यह दूसरी बार है जब कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हुई। इससे पहले शनिवार को भी राज्य 12 मरीजों की जान गई थी।
6000 लीटर ऑक्सीजन मौजूद थी, मगर सिलिंडरों की जरूरत
मंत्री ने कहा, यह कहना सही नहीं होगा कि सभी 24 मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई हैं। उन्होंने कहा, सभी मौतें रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक हुईं, जबकि ऑक्सीजन का संकट रविवार देर रात 12:30 बजे से 2:30 के बीच हुई। मौत की ऑडिट रिपोर्ट से पता चलेगा कि ये मरीज किस बीमारी से ग्रस्त थे। उन्हें कोई और गंभीर बीमारियां थी और उन्हें किसी स्थिति में अस्पताल लाया गया था। उन्होंने कहा, 6,000 लीटर तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन थी, लेकिन ऑक्सीजन सिलिंडरों की जरूरत थी।
मैसूरू से आने वाले थे सिलिंडर
मंत्री ने कहा, ये सिलिंडर मैसूरू से आने वाले थे, लेकिन कुछ समस्या हो गई। उन्होंने कहा, यह स्थिति राज्य के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के निजी सचिव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रताप रेड्डी को भी समझाई, जो राज्य में ऑक्सीजन आपूर्ति के प्रभारी हैं। कुमार ने कहा, मैंने अधिकारियों को चामराजनगर जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए स्थायी समाधान खोजने को भी कहा। मैसूरू में जरूर ही समस्या है लेकिन मैसूरू से चामराजनगर और मांड्या में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।
ये मौत है या फिर हत्या: राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर 24 लोगों की मौत की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, ये मौत है या फिर हत्या? मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं हैं। इस सिस्टम के जागने से पहले और कितनी पीड़ा सहनी पड़ेगी?
विस्तार
कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। इनमें 23 कोरोना संक्रमित और एक दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीज शामिल हैं। कहा जा रहा है कि जिन मरीजों का कोरोना से इलाज चल रहा था वह सारे वेंटिलेटर पर थे। हालांकि, सरकार ने ऑक्सीजन की कमी की बात से इनकार किया है।
आईएएस ऑफिसर शिवयोगी कलासडा को मामले की जांच सौंपी गई है। उन्हें तीन दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपनी है। वहीं, चामराजनगर जिला अस्पताल में मातम पसरा हुआ है, जहां खबर सुनने के बाद मृतकों के परिजन रोते-बिलखते नजर आए। मृतकों के परिवारों ने अस्पताल में प्रदर्शन भी किया और आरोप लगाया कि यहां ऑक्सीजन की कमी थी और वहां नारेबाजी की।
चामराजनगर जिला प्रभारी मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, हमने घटना में जिला प्रशासन से मौत की ऑडिट रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। वहीं, मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा ने भी जिला उपायुक्त से घटना के बारे में जानकारी ली। यह दूसरी बार है जब कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हुई। इससे पहले शनिवार को भी राज्य 12 मरीजों की जान गई थी।
6000 लीटर ऑक्सीजन मौजूद थी, मगर सिलिंडरों की जरूरत
मंत्री ने कहा, यह कहना सही नहीं होगा कि सभी 24 मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई हैं। उन्होंने कहा, सभी मौतें रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक हुईं, जबकि ऑक्सीजन का संकट रविवार देर रात 12:30 बजे से 2:30 के बीच हुई। मौत की ऑडिट रिपोर्ट से पता चलेगा कि ये मरीज किस बीमारी से ग्रस्त थे। उन्हें कोई और गंभीर बीमारियां थी और उन्हें किसी स्थिति में अस्पताल लाया गया था। उन्होंने कहा, 6,000 लीटर तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन थी, लेकिन ऑक्सीजन सिलिंडरों की जरूरत थी।
मैसूरू से आने वाले थे सिलिंडर
मंत्री ने कहा, ये सिलिंडर मैसूरू से आने वाले थे, लेकिन कुछ समस्या हो गई। उन्होंने कहा, यह स्थिति राज्य के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के निजी सचिव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रताप रेड्डी को भी समझाई, जो राज्य में ऑक्सीजन आपूर्ति के प्रभारी हैं। कुमार ने कहा, मैंने अधिकारियों को चामराजनगर जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए स्थायी समाधान खोजने को भी कहा। मैसूरू में जरूर ही समस्या है लेकिन मैसूरू से चामराजनगर और मांड्या में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।
ये मौत है या फिर हत्या: राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर 24 लोगों की मौत की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, ये मौत है या फिर हत्या? मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं हैं। इस सिस्टम के जागने से पहले और कितनी पीड़ा सहनी पड़ेगी?