इस हफ्ते रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की 'ए फ्लाइंग जट' को एक लंबे वीकएंड का पूरा फायदा मिला है। जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज होने के कारण पहले फिल्म को जन्माष्टमी (गुरूवार) और फिर शनिवार, इतवार की छुट्टी मिली। चार दिन लंबे वीकएंड का फिल्म को फायदा भी मिला है। फिल्म ने अपने पहले चार दिन में अच्छी कमाई की है।
फिल्म को समीक्षकों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है, इसके बावजूद फिल्म की कमाई निर्माताओं का हौंसला बढ़ाने वाली है। फिल्म ने गुरूवार को 7.10 करोड़, शुक्रवार को 6 करोड़, शनिवार को 7.35 और रविवार को 9 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 29.45 करोड़ हो गई है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श का ट्वीट