{"_id":"64045f810d4471f0670df709","slug":"piyush-mishra-talks-about-sexual-assault-faced-in-7th-standard-by-female-relative-2023-03-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Piyush Mishra: सातवीं क्लास में महिला रिश्तेदार द्वारा यौन शोषण का शिकार हुए थे पीयूष, बोले- उबरने में...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Piyush Mishra: सातवीं क्लास में महिला रिश्तेदार द्वारा यौन शोषण का शिकार हुए थे पीयूष, बोले- उबरने में...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Sun, 05 Mar 2023 02:53 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अभिनेता पीयूष मिश्रा इन दिनों 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस किताब में उन्होंने अपने बारे में लिखा है। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं।
यौन उत्पीड़न एक ऐसा शब्द है, जिसके बारे में सुनकर ही किसी इंसान की रूह कांप सकती है, तो सोचिए जो शख्स इस तरह से शोषण को झेलता होगा उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति कैसी होगी। आमतौर पर महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर काफी मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन अब तो पुरुषों के साथ भी यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं होने लगी हैं। भले ही ये बातें अब उभरकर सामने आ रही हों, लेकिन पिछले काफी समय से ऐसा होता चला आ रहा है, जिसका खुलासा हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता पीयूष मिश्रा ने किया है। पीयूष मिश्रा ने बताया कि आज से तकरीबन 50 साल पहले उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न ने अभिनेता को झकझोर कर रख दिया था।
अपने बुरे अनुभव का किया खुलासा
अभिनेता पीयूष मिश्रा इन दिनों 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस किताब में उन्होंने अपने बारे में लिखा है, यानि यह उनकी आत्मकथा है। इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि जब वह सातवीं क्लास में पढ़ते थे, जब एक दूर की महिला रिश्तेदार ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था। इस हादसे ने उन्हें जिंदगी भर के लिए झकझोर कर रख दिया था। इससे उबरने में उनको एक लंबा वक्त लगा।
जब यौन शोषण का हुए शिकार
इस बारे में बात करते हुए पीयूष मिश्रा ने कहा, 'यह किताब ग्वालियर की तंग गलियों से लेकर दिल्ली के सांस्कृतिक केंद्र मंडी हाउस और आखिर में मुंबई तक की उनकी यात्रा की कहानी बताती है'। इसके आगे उन्होंने कहा, 'सेक्स इतनी अच्छी चीज है कि इसके साथ आपकी पहली मुलाकात भी अच्छी और शानदार होनी चाहिए, नहीं तो यह आपको जीवन भर के लिए डरा देता है। यह आपको जिंदगी भर के लिए परेशान कर देता है। उस यौन हमले ने मुझे जीवनभर कष्ट दिया और इससे बाहर आने में मुझे काफी अरसा लग गया'।
फिल्में
पीयूष मिश्रा की किताब में उन्होंने अपने जीवन का वर्णन किया है। बता दें कि पीयूष मिश्रा 'मकबूल’,'गुलाल’, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में उन्होंने मुख्य किरदार निभाए हैं। अभिनेता के अलावा वह गीतकार, गायक, पटकथा लेखक भी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।