Hindi News
›
Bihar
›
Bihar Board Topper Farmers son got 5th place in matric toppers in Arrah, Bhojpur wants to crack NDA
{"_id":"6427166e08ecd7e4b100932a","slug":"bihar-board-topper-farmers-son-got-5th-place-in-matric-toppers-in-arrah-bhojpur-wants-to-crack-nda-2023-03-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar Board Topper: आरा में किसान के बेटे ने मैट्रिक टॉपर्स में पाया पांचवां स्थान, बढ़ाया पूरे भोजपुर का मान","category":{"title":"Success Stories","title_hn":"सफलताएं","slug":"success-stories"}}
Bihar Board Topper: आरा में किसान के बेटे ने मैट्रिक टॉपर्स में पाया पांचवां स्थान, बढ़ाया पूरे भोजपुर का मान
अमर उजाला ब्यूरो, पटना
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 31 Mar 2023 10:59 PM IST
Bihar Board Topper: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के परिणाम में आरा से एक किसान के बेटे उन्मुक्त कुमार यादव ने राज्य स्तर पर पांचवां रैंक हासिल कर पूरे भोजपुर जिले का मान बढ़ाया है। उन्मुक्त कुमार यादव मैट्रिक परीक्षा में 481 अंक ला कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
Bihar Board Matric Topper: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के परिणाम में आरा से किसान के बेटे उन्मुक्त कुमार यादव ने राज्य स्तर पर पांचवां रैंक हासिल कर पूरे भोजपुर जिले का मान बढ़ाया है। उन्मुक्त ने मैट्रिक परीक्षा में 481 अंक ला कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
स्टेट टॉप 10 में से उन्मुक्त समेत भोजपुर के सात बच्चों ने अपनी जगह बनाई है। अमर उजाला से बातचीत में उन्मुक्त ने बताया कि पिता खेती करते हैं और आर्थिक स्थिति खराब होते हुए भी उसको पढ़ाया।
जी तोड़ मेहनत कर की पढ़ाई
उन्मुक्त ने बताया कि पहले तो 10 महीना खुद से जी तोड़ मेहनत कर पढ़ाई किया। बिना किसी के मदद से पढ़ाई करता रहा थोड़ी बहुत मदद यूट्यूब से ली उसके बाद उसको पता चला कि जिला शिक्षा विभाग पूरे जिले से 30 छात्र-छात्राओं का चयन कर उनको विशेष सुविधा देगा। इसके लिए उन्मुक्त 1200 बच्चों के साथ परीक्षा में बैठा और टॉप 30 बच्चों में जगह बनाई।
आठ से 10 घंटे पढ़ाई करता था
उन्मुक्त ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा आरा के बालिका उच्च विद्यालय में शाम को शिक्षकों द्वारा अतरिक्त क्लास चला कर सभी 30 बच्चों को पढ़ाया जाता था। यह क्रैश कोर्स मुफ्त में मिल रहा था और यहां पढ़ाई भी अलग लेवल पर हो रही थी, जिसको मैं किसी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन आरा में रहने के लिए मेरे पास कोई ठिकाना नहीं था, बहुत प्रयास के बाद पहले एक शिक्षक के यहां रहा उसके बाद एक भैया के पास रहने लगा, जहां खुद खाना बनाता और आठ से 10 घंटे पढ़ाई करता था।
एनडीए क्रैक कर सैन्य अधिकारी बनने की इच्छा
उन्मुक्त ने आगे भविष्य के बारे में बताया कि वह इंटर में साइंस लेना चाहता है उसके बाद एनडीए निकाल कर सेना में अधिकारी बन देस सेवा करने का सपना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।