Hindi News
›
Education
›
National Exit Test Govt invokes NMC Act provision, extends time limit for holding NExT exam till Sep 2024
{"_id":"63357ee81fb625645b470de9","slug":"national-exit-test-govt-invokes-nmc-act-provision-extends-time-limit-for-holding-next-exam-till-sep-2024","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Medical Education: सरकार ने लागू किए एनएमसी एक्ट के प्रावधान, 2024 से NExT एग्जाम अनिवार्य","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Medical Education: सरकार ने लागू किए एनएमसी एक्ट के प्रावधान, 2024 से NExT एग्जाम अनिवार्य
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Thu, 29 Sep 2022 08:07 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Medical Education National Exit Test: सरकार द्वारा एनएमसी अधिनियम के प्रावधानों को लागू करते हुए नए नियमों के अंतर्गत एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट अर्थात राष्ट्रीय निकास परीक्षा (NExt) के आयोजन को स्वीकृति दी गई है।
National Exit Test (NExt)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
NMC National Exit Test: मेडिकल एजुकेशन में बड़े बदलाव को मंजूरी देते हुए केंद्र सरकार ने नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट के प्रावधानों को लागू कर दिया है। सरकार द्वारा एनएमसी अधिनियम के प्रावधानों को लागू करते हुए नए नियमों के अंतर्गत एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट अर्थात राष्ट्रीय निकास परीक्षा (NExt) के आयोजन को स्वीकृति दी गई है। नेक्स्ट (NExt) परीक्षा सितंबर 2024 से आयोजित की जाएगी। हालांकि, प्राथमिक तौर पर नेशनल मेडिकल कमीशन अधिनियम सितंबर 2020 में लागू किया गया था।
पहले बताया जा रहा था कि नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से नेक्स्ट एग्जाम को 2023 से ही लागू किया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है। इस बीच, मार्च 2023 के लिए नीट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा की अधिसूचना जारी हो गई थी। इसी के आधार पर कयास लगाए जा रहे थे कि नेक्स्ट एग्जाम 2024 तक टल सकती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की 23 सितंबर को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) अधिनियम की धारा-59 को लागू करने वाली राजपत्र अधिसूचना में कहा गया है कि नेक्स्ट परीक्षा आयोजित करने के लिए नियम अभी बाकी हैं। नियम तैयार किए जाने और परीक्षा प्रकोष्ठ का गठन आदि प्रक्रियाधीन है। एनएमसी अधिनियम के अनुसार, आयोग को अधिनियम लागू होने के तीन साल के भीतर चिकित्सा स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा के तौर पर एक सामान्य परीक्षा नेक्स्ट आयोजित करनी होगी।
नेक्स्ट (NExt) परीक्षा क्यों है जरूरी?
नेशनल एग्जिट टेस्ट अर्थात राष्ट्रीय निकास परीक्षा (NExt) के लिए योग्यता स्वरूप एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। नेक्स्ट (NExt) में देश-विदेश से पढ़ाई पूरी करने वाले मेडिकल ग्रेजुएट शामिल होंगे। यह परीक्षा आधुनिक चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए लाइसेंस लेने, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (मेडिकल पीजी कोर्सेज) में दाखिले के लिए योग्यता आधारित प्रवेश परीक्षा और भारत में अभ्यास करने के इच्छुक विदेशी चिकित्सा स्नातकों के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में काम करेगी।
NExt Exam प्रत्येक मेडिकल छात्र के लिए समान होगा
अधिकारियों ने कहा कि नीट पीजी हर साल अप्रैल या मई के आसपास आयोजित किया जाता है और जैसा कि नेक्स्ट (NExt) को इसे बदलना है। परीक्षा आयोजित करने के लिए तौर-तरीकों पर काम करने और परीक्षा के पाठ्यक्रम, प्रकार और पैटर्न पर निर्णय लेने जैसी तैयारी और छात्रों को नई परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने की भी आवश्यकता है। अधिकारियों ने कहा कि नेक्स्ट परीक्षा प्रत्येक मेडिकल छात्र के लिए समान होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।