Hindi News
›
Education
›
MPPEB Forest Guard, Jail Prahari Recruitment 2022 Notification Out for Govt Jobs 2112 Vacancies
{"_id":"638636cf0e6df02d451f4142","slug":"mppeb-forest-guard-jail-prahari-recruitment-2022-notification-out-for-govt-jobs-2112-vacancies","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MPPEB Recruitment: एमपी फॉरेस्ट गार्ड व जेल प्रहरी भर्ती की अधिसूचना जारी; मिलेंगी 2100 से ज्यादा नौकरियां","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
MPPEB Recruitment: एमपी फॉरेस्ट गार्ड व जेल प्रहरी भर्ती की अधिसूचना जारी; मिलेंगी 2100 से ज्यादा नौकरियां
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Tue, 29 Nov 2022 10:14 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
MPPEB Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड और जेल प्रहरी 2022 के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
MPPEB Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड और जेल प्रहरी 2022 के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2023 से शुरू होगी। जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 03 फरवरी, 2023 है।
MPPEB Recruitment 2022:फॉरेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 11 मार्च को होगी
एमपी फॉरेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी भर्ती 2022 की परीक्षा 11 मार्च, 2023 को दो पारियों में - सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होने वाली है। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2112 रिक्तियों को भरना है, जिसमें 1772 वन रक्षक (वन रक्षक), 140 फील्ड गार्ड (क्षेत्र रक्षक) और 200 जेल प्रहरी शामिल हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर दी गई अधिसूचना में उपलब्ध रिक्ति विवरण, शैक्षिक योग्यता, वेतनमान और अन्य विवरण देख सकते हैं। प्रमुख जानकारियां यहां उपलब्ध कराई गईं हैं।
MPPEB Recruitment 2022:योग्यता एवं पात्रता मापदंड
आयु सीमा : एमपी फॉरेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र एक जनवरी, 2023 को 18 से 33 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता : आवेदक उम्मीदवार के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक / कक्षा 10वीं पास किए हुए होना अनिवार्य है।
MPPEB Recruitment 2022:चयन प्रक्रिया एवं आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा जिसके बाद शारीरिक परीक्षण होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये लागू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।