Hindi News
›
Education
›
BHU launches new scheme for international PhD scholars enrolled with university
{"_id":"6424516a51105b1fd905235c","slug":"bhu-launches-new-scheme-for-international-phd-scholars-enrolled-with-university-2023-03-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BHU Admission: बीएचयू की इंटरनेशनल रिसर्च स्कॉलर्स के लिए नई योजना, जानें कब-कितनी मिलेगी सहायता?","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
BHU Admission: बीएचयू की इंटरनेशनल रिसर्च स्कॉलर्स के लिए नई योजना, जानें कब-कितनी मिलेगी सहायता?
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 29 Mar 2023 08:26 PM IST
Banaras Hindu University (BHU): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने इंटरनेशनल रिसर्च स्कॉलर्स को सहायता प्रदान करने के लिए एक नई योजना शुरू की। इस योजना का उद्देश्य अनुसंधान में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पीएचडी स्कॉलर्स को वित्तीय सहायता देना है, जिनके पास कोई अन्य फेलोशिप नहीं है।
Banaras Hindu University (BHU): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने इंटरनेशनल रिसर्च स्कॉलर्स को सहायता प्रदान करने के लिए एक नई योजना शुरू की। इस योजना का उद्देश्य अनुसंधान में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पीएचडी स्कॉलर्स को वित्तीय सहायता देना है, जिनके पास कोई अन्य फेलोशिप नहीं है।
इंटरनेशनल स्कॉलर्स को 40,000 रुपये का क्रेडिट प्रोत्साहन
नई पहल के तहत, इंटरनेशनल रिसर्च स्कॉलर्स को 40,000 रुपये का क्रेडिट प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस क्रेडिट का उपयोग बीएचयू में अनुसंधान कार्य के लिए उपकरण के उपयोगकर्ता शुल्क का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।
पीएचडी छात्रों को 8,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता
इसके अतिरिक्त, यदि रिसर्च स्कॉलर Q1 या Q2 जर्नल में पहला लेखक है, तो 30,000 रुपये का अतिरिक्त क्रेडिट प्रदान किया जाएगा। भारत सरकार की आईओई (IOE) पहल के तहत शुरू की गई योजना बीएचयू में इंटरनेशनल पीएचडी छात्रों को 8,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी, जिनके पास कोई अन्य फेलोशिप नहीं है।
84 हजार रुपये का अतिरिक्त एकमुश्त प्रोत्साहन राशि
उन्हें बीएचयू-यूजीसी गैर-नेट फैलोशिप के समान आकस्मिकता भी प्रदान की जाएगी। Q1 या Q2 पत्रिकाओं में पत्र प्रकाशित करने वाले इंटरनेशनल स्कॉलर्स बीएचयू-गैर नेट फेलोशिप के तहत को दिए जाने वाले शोध प्रोत्साहन के समान 84,000 रुपये का अतिरिक्त एकमुश्त प्रोत्साहन प्राप्त करने के पात्र होंगे। वर्तमान में 57 ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें मासिक फेलोशिप योजना का लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।