न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोशीमठ(चमोली)
Updated Thu, 04 Jun 2020 06:20 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी चारधाम यात्रा शुरू न करने की मांग उठ रही है। यात्रा पड़ावों के व्यापारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा शुरू होने पर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ जाएगा।
होटल व्यवसायी सज्जन लाल शाह, अतुल शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी ने कहा कि भले ही वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना के कारण करोड़ों का व्यवसाय चौपट हो गया है, लेकिन वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए चारधाम यात्रा को अभी शुरू न करने में ही सबकी भलाई है। जोशीमठ प्रधान संगठन ने स्थिति सामान्य होने तक चारधाम यात्रा स्थगित रखने की मांग उठाई।
संगठन अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी ने कहा कि यदि एक बार यात्रा शुरू हो गई तो गौचर से देश के अंतिम गांव माणा तक का क्षेत्र कोरोना से ग्रसित हो सकता है। इससे जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगा।
बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने सीएम से चरणबद्ध तरीके से चारधाम यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में संबंधित जिलों के श्रद्धालुओं को चारधामों में जाने की व्यवस्था हो, दूसरे चरण में यात्रा कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए खोली जाए।
तीसरे चरण में राज्य के तराई क्षेत्र के लिए और चौथे चरण में पूरे देश के लिए खोलना उचित रहेगा। पांचवें चरण में विदेशी तीर्थयात्रियों के लिए चारधाम यात्रा की अनुमति दी जाए।
सार
- सरकार के फैसले के बाद यात्रा शुरू न करने को लेकर उठ रही मांग
विस्तार
कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी चारधाम यात्रा शुरू न करने की मांग उठ रही है। यात्रा पड़ावों के व्यापारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा शुरू होने पर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ जाएगा।
होटल व्यवसायी सज्जन लाल शाह, अतुल शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी ने कहा कि भले ही वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना के कारण करोड़ों का व्यवसाय चौपट हो गया है, लेकिन वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए चारधाम यात्रा को अभी शुरू न करने में ही सबकी भलाई है। जोशीमठ प्रधान संगठन ने स्थिति सामान्य होने तक चारधाम यात्रा स्थगित रखने की मांग उठाई।
संगठन अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी ने कहा कि यदि एक बार यात्रा शुरू हो गई तो गौचर से देश के अंतिम गांव माणा तक का क्षेत्र कोरोना से ग्रसित हो सकता है। इससे जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगा।
चरणबद्ध तरीके से शुरू हो यात्रा: विधायक महेंद्र भट्ट
बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने सीएम से चरणबद्ध तरीके से चारधाम यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में संबंधित जिलों के श्रद्धालुओं को चारधामों में जाने की व्यवस्था हो, दूसरे चरण में यात्रा कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए खोली जाए।
तीसरे चरण में राज्य के तराई क्षेत्र के लिए और चौथे चरण में पूरे देश के लिए खोलना उचित रहेगा। पांचवें चरण में विदेशी तीर्थयात्रियों के लिए चारधाम यात्रा की अनुमति दी जाए।