विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   UKPSC: Consent on UPSC pattern in PCS exam questions related to Uttarakhand will also be included

UKPSC: पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी पैटर्न पर सहमति, उत्तराखंड से जुड़े सवाल भी किए जाएंगे शामिल

आफताब अजमत, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 21 Mar 2023 06:57 PM IST
सार

UKPSC PCS Exam Latest Update:  27 फरवरी को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश की पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी पैटर्न लागू करने का निर्णय लेते हुए इसका प्रस्ताव शासन को भेजा था।

UKPSC: Consent on UPSC pattern in PCS exam questions related to Uttarakhand will also be included
पीसीएस परीक्षा - फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में जल्द ही संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का पैटर्न लागू होने जा रहा है। इससे मुख्य परीक्षा में प्रश्न पत्रों की संख्या सात से बढ़कर नौ हो जाएगी, लेकिन अब इसमें उत्तराखंड से जुड़े सवाल भी अनिवार्य तौर पर शामिल होंगे। सोमवार को शासन में हुई बैठक में पीसीएस में यूपीएससी पैटर्न लागू करने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई।



UKPSC: पटवारी पेपर लीक मामले में फरार 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, अभ्यर्थियों को रटवाया था प्रश्नपत्र


दरअसल, 27 फरवरी को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश की पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी पैटर्न लागू करने का निर्णय लेते हुए इसका प्रस्ताव शासन को भेजा था। आयोग का तर्क था कि इससे युवाओं को एक ही परीक्षा की तैयारी करने पर सीधे सिविल सेवा परीक्षा और उत्तराखंड पीसीएस में बैठने का मौका मिल सकेगा। सोमवार को शासन में आयोग के प्रस्ताव पर सचिव कार्मिक शैलेश बगौली की अध्यक्षता में बैठक हुई।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शासन के अधिकारियों ने पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी पैटर्न लागू करने की सहमति दे दी है। शासन ने आयोग को इस पैटर्न में मामूली संशोधन करने को कहा है। इन बदलावों के साथ ही शासन से सहमति का पत्र आयोग को मिल जाएगा। इसके बाद यूपीएससी पैटर्न लागू हो जाएगा। माना जा रहा है कि इस साल पीसीएस की जो भर्ती निकलेगी, उसमें नया पैटर्न शामिल होगा।

उत्तराखंड के सवाल होंगे

एक अधिकारी ने बताया कि शासन ने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश के युवाओं के हित में पीसीएस परीक्षा में एक निश्चित प्रतिशत तक उत्तराखंड से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे। ताकि प्रदेश के युवाओं के लिए पीसीएस बनना आसान रहे। कई अन्य राज्यों में भी इस तरह के प्रावधान हैं। जानकारी के मुताबिक, आयोग इस पर बात पर राजी भी हो गया है।


अभी तक यह था उत्तराखंड पीसीएस-मुख्य परीक्षा का पैटर्न

पेपर-                     अंक
भाषा-                     300
इतिहास-                 200
संविधान-                200
भूगोल-                   200
अर्थशास्त्र-               200
विज्ञान-                   200
इथिक्स व एप्टीट्यूड-  200
कुल अंक-              1500
 

यह हो जाएगा उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा का पैटर्न

पेपर-                   अंक
भारतीय भाषा-     300 (क्वालिफाइंग)
अंग्रेजी भाषा-      300 (क्वालिफाइंग)

निबंध-         250
सामान्य अध्ययन- 1- 250
सामान्य अध्ययन- 2 - 250
सामान्य अध्ययन -3 - 250
सामान्य अध्ययन- 4 - 250
वैकल्पिक विषय पेपर-1 - 250
वैकल्पिक विषय पेपर-2 - 250
कुल अंक- 1750
इंटरव्यू- 275 अंक
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें