लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India vs England: Joe Root first England captain to take a five-for since Bob Willis in 1983

जो रूट ने 'पंजा' मारकर रचा इतिहास, 38 साल बाद यह कमाल करने वाले पहले इंग्लिश कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: मुकेश कुमार झा Updated Thu, 25 Feb 2021 04:47 PM IST
जो रूट
जो रूट - फोटो : social media

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पहले ही सेशन में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। टर्न लेती पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इंग्लिश कप्तान व पार्टटाइम स्पिनर जो रूट ने आठ रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसी के साथ जो रूट ने अपने नाम एक बेहद खास उपलब्धि हासिल की। वह 1983 में बॉब विलिस के बाद पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। 



पिंक बॉल टेस्ट में यह किसी भी इंग्लिश गेंदबाज का बेस्ट बॉलिंग फिगर है। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रूट ने ऋषभ पंत, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया। 10 में से नौ विकेट स्पिनर्स ने लिए। जैक लीच को चार सफलता मिली और जोफ्रा आर्चर के खाते में एक विकेट आया।फिलहाल इंग्लैंड भारत से केवल 20 रन पीछे है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं। जो रूट 8 और डॉम सिल्बे 6 रन बनाकर नाबाद हैं।


इंग्लैंड की पहली पारी मजह 112 रन पर सिमटी थी
अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की बलखाती गेंदों के दम पर भारत ने दूधिया रोशनी में इंग्लैंड को पहले ही दिन पहली पारी में 112 रन पर समेट दिया था। अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे पटेल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर छह विकेट लिए थे जबकि अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। एक विकेट इशांत शर्मा को मिला था जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम 48.4 ओवर तक ही टिक सकी और उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;