Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs SA VIDEO Mukesh Kumar became Binod after being selected in Indian team celebrated with Sarfaraz Khan
{"_id":"633bc2ecbb34c46a185a05cc","slug":"ind-vs-sa-video-mukesh-kumar-became-binod-after-being-selected-in-indian-team-celebrated-with-sarfaraz-khan","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA Video: भारतीय टीम में चुने जाने के बाद मुकेश कुमार बने 'विनोद', सरफराज खान के साथ इस तरह मनाया जश्न","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA Video: भारतीय टीम में चुने जाने के बाद मुकेश कुमार बने 'विनोद', सरफराज खान के साथ इस तरह मनाया जश्न
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 06 Oct 2022 01:13 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बंगाल के लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलने वाले मुकेश चयन के बाद लगातार जश्न मना रहे हैं। उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह 'बिनोद' बने हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बिहार के मुकेश कुमार का चयन भारतीय टीम में हुआ है। बंगाल के लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलने वाले मुकेश चयन के बाद लगातार जश्न मना रहे हैं। उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह 'विनोद' बने हैं। पंचायत वेब सीरीज का कैरेक्टर विनोद लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ। उस पर मीम्स भी बने। मुकेश कुमार और मुंबई के बल्लेबाज सरफराज उसी मीम की नकल करते दिखाई दिए।
मुकेश ईरानी कप में शेष भारत के लिए खेले थे। टीम बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सरफराज खान ने उनसे पूछा, 'ए विनोद, पता है न तुम इंडियन टीम में सिलेक्ट हुए हो।' इस पर मुकेश ने कहा, 'हां, भैया।' इतने के बाद सभी खिलाड़ी मुकेश का नाम लेकर हिप-हिप हुर्रे करने लगे।
Celebration of Rest of India members for selecting Mukesh Kumar in the Indian ODI team. pic.twitter.com/jzedbYyMRV
पिता ने नौकरी के लिए कोलकाता बुलाया
मुकेश बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था और उनके पिता अपना परिवार पालने के लिए कोलकाता जाकर वहां ऑटो चलाने लगे। मुकेश पहले गोपालगंज में क्रिकेट खेलते थे और उनका प्रदर्शन अच्छा था। वह बिहार के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेले। इसके बाद पिता ने नौकरी के लिए उन्हें कोलकाता बुला लिया। हालांकि, कोलकाता में भी मुकेश ने क्रिकेट खेलना जारी रखा।
रानादेब बोस ने की मदद
इस बीच मुकेश ने सेना में शामिल होने के लिए जमकर प्रयास किए, लेकिन तीन बार वह मेडिकल टेस्ट में फेल हो गए। इसके बाद वह कोलकाता पहुंचे और क्रिकेट खेलने लगे। यहां आर्थिक दिक्कतों के चलते खेप के नाम से मशहूर टूर्नामेंट में खेलने लगे जहां प्राइवेट क्लबों से प्रति मैच 500 रुपये मिलते थे। 2014 में बंगाल क्रिकेट संघ के ट्रायल में हिस्सा लिया। कोच रानादेब बोस ने उनकी प्रतिभा को पहचाना। रानादेब सर के कहने पर ही उन्हें ईडन गॉर्डन के एक कमरे में रहने की जगह भी मिल गई। 2015 में बंगाल के लिए पदार्पण किया। अब वह टीम इंडिया के लिए चुने गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।