Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs AUS: Virat Kohli considers AB De Villiers fastest among wickets, not MS Dhoni, Cheteshwar Pujara worst
{"_id":"641a8f6db641ba3d470ea548","slug":"ind-vs-aus-virat-kohli-considers-ab-de-villiers-fastest-among-wickets-not-ms-dhoni-cheteshwar-pujara-worst-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: धोनी को नहीं, इस खिलाड़ी को विकेटों के बीच सबसे तेज मानते हैं कोहली, पुजारा को बताया सबसे खराब","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: धोनी को नहीं, इस खिलाड़ी को विकेटों के बीच सबसे तेज मानते हैं कोहली, पुजारा को बताया सबसे खराब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 22 Mar 2023 10:47 AM IST
धोनी भी विकेटों के बीच रन भागने में सबसे तेज माने जाते थे। धोनी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 538 मैचों में सिर्फ 26 बार ही रन आउट हुए। धोनी जब विकेटों के बीच दौड़ते थे तो कमेंटेटर भी हैरान रह जाते थे।
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को उनके फिटनेस के लिए जाना जाता है। कोहली के टीम इंडिया में आने के बाद से दूसरे या यूं कहें दुनियाभर के खिलाड़ियों को फिट रहने की एक सीख मिली। कोहली की फिटनेस का असर उनकी फील्डिंग में भी देखने को मिलता है और वह भारत के बेस्ट फील्डर्स में से एक माने जाते हैं। साथ ही उनकी विकेटों के बीच दौड़ भी शानदार है। कोहली एक रन को दो में बदलने में भी माहिर हैं। यह कुछ ऐसा है जिसमें भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को महारत हासिल थी।
धोनी भी विकेटों के बीच रन भागने में सबसे तेज माने जाते थे। धोनी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 538 मैचों में सिर्फ 26 बार ही रन आउट हुए। धोनी जब विकेटों के बीच दौड़ते थे तो कमेंटेटर भी हैरान रह जाते थे। हालांकि, विराट कोहली की नजरों में धोनी विकेटों के बीच दौड़ने वाले सबसे तेज खिलाड़ी नहीं हैं। उनके मुताबिक धोनी से भी तेज क्रिकेटर के साथ उन्होंने खेला है।
कोहली के मुताबिक डिविलियर्स बेस्ट
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स
- फोटो : सोशल मीडिया
दक्षिण अफ्रीका और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के साथ एक शो में जब कोहली से पूछा गया कि उनके हिसाब से फास्टेस्ट रनर कौन रहा है? इस पर कोहली ने जवाब दिया- एबी डिविलियर्स। भारतीय बल्लेबाज ने बताया- मुझसे पहले भी यह सवाल पूछा गया है। मैंने अब तक जितने भी खिलाड़ियों के साथ विकेटों के बीच दौड़ लगाई है, उनमें एबी सबसे तेज हैं। उनके अलावा एकमात्र व्यक्ति जिसके साथ विकेटों के बीच मेरा इतना समन्वय और समझ है, वह एमएस (धोनी) हैं। मैं स्पीड के बारे में नहीं जानता, लेकिन एबी और एमएस, इन दोनों को मुझे कॉल करने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
डिविलियर्स ने डुप्लेसिस को बताया बेस्ट
जब एबी डिविलियर्स से भी यही सवाल पूछा गया, तो उन्होंने हमवतन फाफ डुप्लेसिस को चुना। डिविलियर्स ने कहा- मेरा भी इस लिस्ट में होना विवादास्पद है। हालांकि, डुप्लेसिस मेरे लिए विकेटों के बीच सबसे तेज साथी रहे हैं, इतना ही नहीं फाफ ने मुझे अपने करियर में कम से कम सात बार रन आउट कराया है। हमारे बीच कुछ गलतफहमियां हैं। चैट के दौरान कोहली से विकेटों के बीच दौड़ने वाले 'सबसे खराब धावक' के बारे में भी पूछा गया। कोहली ने इसमें चेतेश्वर पुजारा का नाम लिया।
कोहली ने पुजारा को बताया सबसे खराब रनर
कोहली और पुजारा
- फोटो : सोशल मीडिया
कोहली ने पुजारा को चुनने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा- यह 2018 में सेंचुरियन टेस्ट मैच का पल था। पुजारा दोनों पारियों में रन आउट हो गए थे। जब पुजारा सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हुए थे तो मैंने कहा था 'इट्स ओके', ऐसी चीजें क्रिकेट में होती हैं। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने शॉट खेला और तीसरे रन के लिए पार्थिव पटेल को बुलाया। पुजारा खुद डेंजर एंड की ओर भाग रहे थे और वह फिर से रन आउट हो गए और वो भी बड़े अंतर से। स्क्रीन पर जब रिप्ले दिखाया गया तो स्क्रीन में पुजारा दूर-दूर तक नहीं दिख रहे थे, बस क्विंटन डिकॉक बेल्स हटाते हुए नजर आ रहे थे। मैंने सोचा कि आप पहले पारी में रन आउट हुए हो और दूसरी पारी में आप इतनी हिम्मत कैसे दिखा सकते हैं। मैं हैरान रह गया था। पुजारा का रन लेने का कॉल मेरे लिए अब तक का सबसे बुरा कॉल था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।