हैदराबाद की टीम भले ही इस सीजन में अंकतालिका में आखिरी पायदान पर हो, लेकिन उसके तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने पहले ही मैच में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उमरान ने डेब्यू मैच में 151.03 की रफ्तार से गेंद फेंकी और इस आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय बन गए। हालांकि इस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और उनकी टीम 6 विकेट से यह मैच हार गई, लेकिन उमरान ने अपनी स्पीड से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। 21 साल के उमरान जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। आईपीएल के इस सीजन में सिर्फ दिल्ली के ऑनरिक नॉर्टजे और कोलकाता के लोकी फर्ग्यूसन ने उनसे तेज गेंद फेंकी है।
उमरान मलिक की तेज गेंद खेलने में कोलकाता के बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, पर धीमी पिच पर भी कोलकाता के बल्लेबाज उनकी 24 गेंदों में सिर्फ 27 रन ही बना सके। आईपीएळ 2021 में 10 सबसे तेज फेंकने के मामले में उमरान मलिक एकमात्र भारतीय नाम हैं। उनके अलावा नार्टजे और फर्ग्यूसन ने ही इस लिस्ट में कब्जा जमाया हुआ है।
उमरान मलिक को टी नटराजन की जगह हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया था। टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुके हैं। उमरान ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद उन्हें हैदराबाद के आखिरी मैच में खेलने का मौका मिलना तय है। कोलकाता के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू करने से पहले उमरान ने जम्मू और कश्मीर के लिए एक टी-20 और लिस्ट ए मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल चार विकेट निकाले थे। वह जम्मू कश्मीर के चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। उनसे पहले परवेज रसूल, रसीख सलाम और अब्दुल समद आईपीएल खेल चुके हैं। परवेज रसूल और अब्दुल समद ने भी हैदराबाद के लिए ही आईपीएल खेला है।
रैंक |
गेंदबाज |
गति |
1 |
लोकी फर्ग्यूसन |
152.75 |
2 |
लोकी फर्ग्यूसन |
152.74 |
3 |
ऑनरिक नॉर्टजे |
151.71 |
4 |
ऑनरिक नॉर्टजे |
151.37 |
5 |
लोकी फर्ग्यूसन |
151.33 |
6 |
लोकी फर्ग्यूसन |
151.2 |
7 |
उमरान मलिक |
151.03 |
8 |
ऑनरिक नॉर्टजे |
150.83 |
9 |
लोकी फर्ग्यूसन |
150.39 |
10 |
ऑनरिक नॉर्टजे |
150.21 |
विस्तार
हैदराबाद की टीम भले ही इस सीजन में अंकतालिका में आखिरी पायदान पर हो, लेकिन उसके तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने पहले ही मैच में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उमरान ने डेब्यू मैच में 151.03 की रफ्तार से गेंद फेंकी और इस आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय बन गए। हालांकि इस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और उनकी टीम 6 विकेट से यह मैच हार गई, लेकिन उमरान ने अपनी स्पीड से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। 21 साल के उमरान जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। आईपीएल के इस सीजन में सिर्फ दिल्ली के ऑनरिक नॉर्टजे और कोलकाता के लोकी फर्ग्यूसन ने उनसे तेज गेंद फेंकी है।