Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Haris Rauf says Would have felt hurt if Pandya or DK hit me for sixes but Kohli is different class
{"_id":"63884bb0ae2b021608616e74","slug":"haris-rauf-says-would-have-felt-hurt-if-pandya-or-dk-hit-me-for-sixes-but-kohli-is-different-class","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haris Rauf: पाकिस्तानी गेंदबाज को विराट से छक्के खाने का दुख नहीं, बोले- हार्दिक या कार्तिक मारते तो बुरा लगता","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Haris Rauf: पाकिस्तानी गेंदबाज को विराट से छक्के खाने का दुख नहीं, बोले- हार्दिक या कार्तिक मारते तो बुरा लगता
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Thu, 01 Dec 2022 12:09 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हारिस रऊफ ने भारत-पाकिस्तान मैच पर बात करते हुए कहा कि उन्हें विराट कोहली से छक्के खाने का कोई दुख नहीं है। हालांकि, विराट की जगह दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या छक्के मारते तो उन्हें जरूर बुरा लगता।
टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद भारतीय टीम की खासी आलोचना हुई थी, लेकिन विराट कोहली के लिए यह विश्व कप शानदार रहा था। कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस टूर्नामेंट में भारत के पहले ही मैच में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी। इस मैच में भारतीय टीम को चार विकेट बहुत जल्दी गिर गए थे। इसके बाद भारत की हार लगभग तय हो चुकी थी, लेकिन कोहली ने हार्दिक के सात शतकीय साझेदारी कर भारत की वापसी कराई।
इसके बाद हार्दिक बड़े शॉट नहीं खेल पा रहे थे तो कोहली ने मैच फिनिश भी किया। इस दौरान उन्होंने दबाव भरे हालात में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर मैच पाकिस्तान से छीन लिया था। भारत को जीत के लिए आखिरी आठ गेंदों में 28 रनों की जरूरत थी और कोहली ने रऊफ की दो गेदों पर दो छक्के लगाकर पाकिस्तान से मैच छीन लिया था।
इस दौरान विराट कोहली ने एक ऐसा शॉट खेला था, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए थे। हारिस रऊफ पर उनके दो छक्कों की चर्चा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद भी होती रही है। अब खुद हारिस रऊफ ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
हारिस रऊफ का कहना है कि उन्हें विराट से छक्के खान का कोई दुख नहीं है। अगर हार्दिक पांड्या ये दिनेश कार्तिक उनकी गेंदों पर छक्के लगाते तो उन्हें ज्यादा दुख होता। रऊफ के अनुसार विराट कोहली को छोड़कर विश्व क्रिकेट का कोई भी खिलाड़ी उन्हें लगातार दो छक्के नहीं मार सकता था।
हारिस रऊफ ने कहा, "वह उनकी क्लास थी और वह जिस तरह के शॉट खेलते हैं, और जो दो छक्के उन्होंने लगाए, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य खिलाड़ी इस तरह के शॉट मार सकता था। अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या ने मुझे इस तरह मारा होता, तो मुझे दुख होता, लेकिन वह कोहली थी और उनकी अलग क्लास है। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह (कोहली) मुझे उस लेंथ से सामने की तरफ मार सकते हैं। इसलिए जब उन्होंने वह शॉट मारा, तो वह उनकी क्लास थी। मेरी योजना ठीक थी लेकिन उस शॉट अलग क्लास थी।"
रऊफ ने आगे कहा "देखिए, भारत को अंतिम 12 गेंदों में 31 रनों की जरूरत थी। मैंने चार गेंदों पर केवल तीन रन दिए थे। मुझे पता था कि नवाज आखिरी ओवर फेंक रहे थे, वह एक स्पिनर हैं और मैंने उनके लिए कम से कम चार बाउंड्री छोड़ने की कोशिश की थी और 20 से ज्यादा रन उनके लिए छोड़ना चाहता था। अंतिम आठ गेंदों में 28 रन चाहिए थे, मैंने तीन धीमी गेंद फेंकी और वह धोखा खा गया। मैंने चार में से केवल एक तेज गेंद फेंकी थी। क्योंकि मैदान की किनारे वाली बाउंड्री बड़ी थीं।"
विराट कोहली पर बात करते हुए रऊफ ने कहा "मैं सिडनी में ग्रेड एक क्लब क्रिकेट खेल रहा था और मैंने भारतीय टीम को गेंदबाजी की थी। विराट कोहली, केएल राहुल, रवि शास्त्री, उन्होंने हमेशा मुझसे बहुत गर्मजोशी से मुलाकात की। वास्तव में, विश्व कप के दौरान रवि शास्त्री ने मुझसे कहा था कि वह मेरी सफलता और बदलाव को देखकर बहुत खुश हुए। कोहली ने भी काफी सराहना की। उन्होंने मुझसे कहा कि तुमने हमारे नेट्स पर गेंदबाजी की और अब यह देखकर अच्छा लगा कि तुम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।