Delhi Capitals need 152 runs in 15.1 remaining overs
{"_id":"6392eeea5edeff63272ab340","slug":"gujarat-assembly-election-2022-ravindra-jadeja-post-for-wife-rivaba-after-win-from-jamnagar-north-seat-bjp","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ravindra Jadeja-Rivaba: 'हैलो विधायक जी..आप जीत की सच्ची हकदार', रिवाबा की जीत के बाद जडेजा ने तस्वीर साझा की","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ravindra Jadeja-Rivaba: 'हैलो विधायक जी..आप जीत की सच्ची हकदार', रिवाबा की जीत के बाद जडेजा ने तस्वीर साझा की
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Fri, 09 Dec 2022 02:05 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रवींद्र जडेजा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पत्नी रिवाबा को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने चुनाव प्रचार में जमकर हिस्सा लिया और रोड शो भी किए।
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। भारत के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने जामनगर नॉर्थ सीट से जीत हासिल की। इस जीत से जडेजा बेहद खुश नजर आए और उन्होंने रिवाबा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जडेजा ने इस ट्वीट में रिवाबा को बधाई देने के साथ-साथ जामनगर की जनता का आभार व्यक्त किया है।
जडेजा ने तस्वीर साझा की
जडेजा ने ट्वीट में लिखा- हैलो विधायक जी। आप इस जीत की सच्ची हकदार हैं। जामनगर की जनता जीत गई है। मैं सभी लोगों का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आशापुरा माता से विनती है कि जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे। जय माताजी।
Hello MLA you truly deserve it. જામનગર ની જનતા નો વિજય થયો છે. તમામ જનતા નો ખુબ ખુબ દીલથી આભાર માનુ છુ. જામનગર ના કામો ખુબ સારા થાય એવી માં આશાપુરા ને વિનંતી. જય માતાજી🙏🏻 #મારુજામનગરpic.twitter.com/2Omuup5CEW
दरअसल, जडेजा पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। एशिया कप यानी सितंबर में उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद से वह चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं। हालांकि, इसके बावजूद जडेजा ने पत्नी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने चुनाव प्रचार-प्रसार में जमकर हिस्सा लिया और रोड शो भी किए।
गुजरात में भाजपा की बड़ी जीत
रोड शो के दौरान जडेजा अपने फैन्स को ऑटोग्राफ भी देते नजर आए थे। जीत के बाद रिवाबा के रोड शो में भी जडेजा मौजूद रहे। भाजपा ने गुजरात में कमाल दिखाते हुए 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, जामनगर नॉर्थ से रिवाबा ने भी बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 50 हजार वोट से भी ज्यादा के अंतर से हराया। रिवाबा को कुल 88,835 वोट मिले, वहीं, आप उम्मीदवार को 35,265 वोट मिले। रिवाबा ने अपने पहले ही प्रयास में जीत हासिल की।
अनफिट हैं रवींद्र जडेजा
जडेजा पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्हें पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन फिट नहीं होने की वजह से उन्हें बाहर किया गया। जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि वह टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। उनकी जगह इंडिया-ए के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को जगह दी जा सकती है।
जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर
रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा
- फोटो : अमर उजाला
जडेजा ने भारत के लिए अब तक 60 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी20 खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 36.57 की औसत से 2523 रन, वनडे में 32.63 की औसत से 2447 रन और टी20 में 124.52 के स्ट्राइक रेट से 457 रन हैं। टेस्ट में जडेजा ने 242 विकेट, वनडे में 189 विकेट और टी20 में 51 विकेट लिए हैं। इसके अलावा जडेजा 210 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें 2502 रन बनाए हैं और 132 विकेट लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।