Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Gambhir's India Capitals became LLC champion, defeated Bhilwara Kings by 104 runs in the final
{"_id":"633e68d3475d3528ea239221","slug":"gambhir-s-india-capitals-became-llc-champion-defeated-bhilwara-kings-by-104-runs-in-the-final","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"LLC: गंभीर की इंडिया कैपिटल्स बनी चैंपियन, फाइनल में भीलवाड़ा किंग्स को 104 रन से हराया, रॉस टेलर ने किया कमाल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
LLC: गंभीर की इंडिया कैपिटल्स बनी चैंपियन, फाइनल में भीलवाड़ा किंग्स को 104 रन से हराया, रॉस टेलर ने किया कमाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Thu, 06 Oct 2022 11:04 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल मैच में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 104 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। रॉस टेलर ने इंडिया कैपिटल्स के लिए 82 रन की शानदार पारी खेली।
खिताब के साथ इंडिया कैपिटल्स की टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण का खिताब इंडिया कैपिटल्स ने अपने नाम किया। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल मैच में 211 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में भीलवाड़ा किंग्स सिर्फ 107 रन ही बना पाई और यह मैच 104 रन के बड़े अंतर से हार गई। इंडिया कैपिटल्स के लिए रॉस टेलर ने 82 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद टीम के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार भारत में किया गया और जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर इंडिया कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये का इनाम भी जीता। उपविजेता टीम को 1.5 करोड़ रुपये मिले।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं थी। 21 रन के स्कोर पर टीम के चार विकेट गिर गए थे। इसके बाद रॉस टेलर ने मिशेल जॉनसन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 126 रन जोड़े। जॉनसन ने 62 रन की पारी खेली। इसके बाद एश्ले नर्स ने नाबाद 42 रन की तेज पारी खेलकर टीम का स्कोर 211 रन तक पहुंचाया।
भीलवाड़ा किंग्स के लिए राहुल शर्मा ने चार और मोंटी पनेसर ने दो विकेट लिए। टिम ब्रेसनन को एक विकेट मिला। टीम के यही तीन गेंदबाज किफायती साबित हुए। इन तीनों ने मिलकर नौ ओवर में 54 रन दिए और सात विकेट झटके। वहीं, बाकी चार गेंदबाजों ने 11 ओवर में 157 रन लुटा दिए और कोई विकेट नहीं लिया। सबसे ज्यादा 53 रन श्रीसंत ने दिए। वहीं, यूसुफ पठान ने दो ओवर में 34 रन लुटा दिए।
212 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की टीम कभी लय में नहीं दिखी। आठ रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। सबसे ज्यादा 27 रन शेन वॉटसन ने बनाए। टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए और अंत में टीम 18.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई।
इंडिया कैपिटल्स के लिए पवन सुयल, प्रवीण तांबे और पंकज सिंह ने दो-दो विकेट लिए। मिशेल जॉनसन, लियम प्लंकेट औरर रजत भाटिया को एक-एक विकेट मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।