लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   MP Vijay Baghel became the chairman of Ramayana Varta Publication Committee

Chhattisgarh: रामायण वार्ता प्रकाशन समिति के अध्यक्ष बने सांसद विजय बघेल, बोले- विश्व स्तर पर करेंगे प्रसार

अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग Published by: विजय पुंडीर Updated Fri, 17 Mar 2023 08:44 PM IST
सार

सांसद ने बताया कि रामायण वार्ता संस्कृत भाषा में होगी, जिसे आम जन को समझने के लिए हर पृष्ठ के नीचे उस पृष्ठ की शब्दावली होगी। बघेल ने बताया कि इस माध्यम से देश की खोती लोक परंपरा और संस्कृति से आम जन को अवगत कराया जाएगा।

MP Vijay Baghel became the chairman of Ramayana Varta Publication Committee
रामायण वार्ता प्रकाशन समिति के अध्यक्ष बने सांसद विजय बघेल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रामायण रिसर्च काउंसिल संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक नई मुहिम की शुरूआत कर रही है। काउंसिल ने ‘रामायण वार्ता’ नाम से एक पाक्षिक पत्रिका के प्रकाशन का संकल्प लिया है। इसके लिए एक समिति ‘रामायण वार्ता प्रकाशन समिति’ गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता सांसद विजय बघेल को प्रदान की गई है। सांसद के जन्मदिवस से ठीक दो दिन बाद काउंसिल की ओर से इस विषय की घोषणा की गई। 



सांसद ने बताया कि रामायण वार्ता संस्कृत भाषा में होगी, जिसे आम जन को समझने के लिए हर पृष्ठ के नीचे उस पृष्ठ की शब्दावली होगी। बघेल ने बताया कि इस माध्यम से देश की खोती लोक परंपरा और संस्कृति से आम जन को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा देश के चर्चित मंदिर, समाज में बेहतर कार्य कर रहे रामायणी तथा प्रभु श्रीराम एवं भगवती सीताजी के मानव कल्याण संदेशों से जन-जन को अवगत कराने के लिए इस माधयम से एक अभियान चलाया जाएगा। 


उन्होंने कहा कि हम हर अंक में न केवल संस्कृत भाषा में आलेख प्रकाशित करेंगे, बल्कि संस्कृत कैसे सीख या बोल सकते हैं, इस विषय की भी जानकारी देंगे। सांसद बघेल ने कहा कि इस कार्य के लिए टीम भी गठित कर ली गई है, इसका प्रकाशन पहले चरण में नई दिल्ली से ही होगा, फिर अगले चरण में धीरे-धीरे भारत के हर राज्य से इसका प्रकाशन शुरू करवाने का प्रयत्न करेंगे। उन्होंने देश के युवाओं से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर विषय से अवगत कराएंगे
सांसद ने कहा कि संस्कृत भाषा देव भाषा है और यह सारी भाषाओं की जननी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संस्कृत भाषा को सबलता प्रदान करने के लिए बहुत समय से प्रयासरत रहे हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि विश्व को इस भाषा के प्रभाव से अवगत कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें इस विषय की जानकारी देंगे और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका कैसे प्रसार हो, इस पर कार्य करेंगे।

क्या होगा रामायण वार्ता का कंटेंट
इसमें श्रीरामचरितमानस और रामायण पर आधारित विशेष आलेख के साथ, खोती जा रही हमारी कला-संस्कृति तथा लोक-परंपरा, श्रीराम कथावाचक एवं समाज में अच्छा कार्य करने वाले सम्मानितों के साक्षात्कार, वैदिक ज्ञान पर आधारित आलेख के साथ राष्ट्र-निर्माण और समाज-निर्माण से संबंधित पहलुओं पर विशेष प्रकाश डाला जाएगा।

डिजिटल भी लॉन्च होगी ‘रामायण वार्ता’
रामायण वार्ता को केवल प्रकाशित ही नहीं, बल्कि डिजिटल रूप में भी लॉन्च किया जाएगा। सांसद बघेल ने कहा कि 30 मार्च को राम नवमी के शुभ अवसर पर रामायण वार्ता डॉट कॉम को हम लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट पर भी आलेख पूर्णतः संस्कृत भाषा में ही होंगे, परंतु हर आलेख के अंत में उस आलेख के प्रमुख शब्दों के अर्थ उल्लेखित होंगे, जिससे पाठक किसी बिना परेशानी के उस आलेख को पढ़ सकें।

सीतामढ़ी में 251 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कर रही काउंसिल
रामायण रिसर्च काउंसिल माता सीताजी के प्राकट्य-स्थल सीतामढ़ी (बिहार) में 251 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना की दिशा में कार्य कर रही है। 51 शक्तिपीठों से मिट्टी एवं जल लाकर काउंसिल द्वारा पहली बार माता सीताजी के भगवती के रूप में स्थापित किया जा रहा है। काउंसिल की ओर से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है।

इस अवसर पर काउंसिल के सदस्यों में अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र, संयोजक देव रत्न शर्मा, उपाध्यक्ष जयकांत सिंह, महासचिव कुमार सुशांत, सचिव पिताम्बर मिश्र, रामायण वार्ता के सलाहकार संपादक शैलेश पांडेय, रामायण मंच के अध्यक्ष नवीन कुमार, लीगल सेल के प्रभारी अवधेश सिंह, प्रवक्ता जय दीक्षित, आईटी हेड सुभाष झा, कॉरपोरेट सेल के हेड केवल कपूर, शशांक सिंह, विकास वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed