लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   A herd of elephants reached near Korba town villager running in panic got injured after falling into a pit

Korba: शहर के नजदीक पहुंचा हाथियों का झुंड, दहशत में भाग रहा एक ग्रामीण गड्ढे में गिरने से घायल

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 08 Feb 2023 11:40 AM IST
सार

कोरबा में वन परिक्षेत्र में निकलकर हाथियों का झुंड शहर के नजदीक पहुंच गया। हाथियों के आने की खबर से ग्रामीणों को लगी तो वह हाथी के देखने के लिए जंगल की तरफ आने लगे। ग्रामीणों की भीड़ को वन विभाग भी नहीं संभाल सका। हाथी से कुछ दूरी पर ग्रामीण मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे, साथ ही वीडियो भी बना रहे थे।

A herd of elephants reached near Korba town villager running in panic got injured after falling into a pit
हाथियों का झुंड शहर के नजदीक पहुंचा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

कोरबा में लव हरदी बाजार वन परिक्षेत्र में से निकलकर हाथियों का झुंड शहर के नजदीक पहुंच गया। एक दर्जन हाथियों के झुंड में 6 नन्हे शावक भी शामिल थे। इस दौरान लोगों को जैसे ही पता चला तो वह भी वहां पहुंच गए। इस दौरान लोग सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए। साथ ही वीडियो भी बना रहे थे।




दरअसल, हाथियों के आने की खबर से ग्रामीणों को लगी तो वह हाथी के देखने के लिए जंगल की तरफ आने लगे। ग्रामीणों की भीड़ को वन विभाग भी नहीं संभाल सका। हाथी से कुछ दूरी पर ग्रामीण मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे, साथ ही वीडियो भी बना रहे थे।


एक ग्रामीण हाथियों के झुंड को देख भागने लगा, जिससे वह गड्ढे में जा गिरा। उसे गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीण घायल को तुरंत गांव से बस्ती लेकर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पहचान रेकी रामपुर बस्ती के रहने वाले रामकुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के साथ वो भी हाथियों के झुंड को देखने गया था। जब हाथ ने हुंकार मारते हुए दौड़ाया है तो सभी भाग गए। वह हादसे का शिकार हो गया।



घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मुस्तैद है। डिप्टी रेंजर कीर्ति कुमार ने बताया कि हाथियों के आने की सूचना के मिलते ही आसपास गांव में मुनादी कराई जा रही है कि कोई जंगल की तरफ न जाए और हाथियों से दूर रहे। हाथियों के झुंड में नन्हे शावक भी शामिल है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed