Hindi News
›
Chhattisgarh
›
CM Bhupesh Baghel participated in Holi Minal ceremony at Raipur Press Club
{"_id":"64077eb27973559e3202b2e1","slug":"cm-bhupesh-baghel-participated-in-holi-minal-ceremony-at-raipur-press-club-2023-03-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Holi 2023: होली के रंग में डूबे CM भूपेश बघेल, फाग गीत गाकर बांधा समा, जमकर थिरके विधायक, महापौर और सभापति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Holi 2023: होली के रंग में डूबे CM भूपेश बघेल, फाग गीत गाकर बांधा समा, जमकर थिरके विधायक, महापौर और सभापति
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Tue, 07 Mar 2023 11:43 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सीएम भूपेश बघेल आज 7 मार्च को रायपुर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। राजधानी रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब भवन में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम 'होली के रंग, प्रेस परिवार के संग' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने फाग गीत गाकर समा बांध दिया।
सीएम भूपेश बघेल आज 7 मार्च को रायपुर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। राजधानी रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब भवन में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम 'होली के रंग, प्रेस परिवार के संग' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने फाग गीत गाकर समा बांध दिया।
उन्होंने 'चलो बिरज में खेलें गुलौवा आज'..., 'राधे बिना होली न होए'..., गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके इस गाने पर विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय जमकर थिरके। वहीं रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर और निगम सभापति प्रमोद दुबे भी जमकर झूमे।
बीजेपी से रायपुर सांसद सुनील सोनी भी रहे मौजूद
इस दौरान बीजेपी से रायपुर सांसद सुनील सोनी भी उपस्थित रहे। मंच पर पहुंचने पर रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत गुलाल लगाकर और लौकी, कटहल और भाटा की माला पहनाकर किया। मुख्यमंत्री ने सभी पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों और खुशियों का त्यौहार है। चाहे अमीर हो या गरीब सभी होली मनाते हैं। बच्चों, बुजुर्गों सभी को इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल होली के रंग में सराबोर नजर आए और मंच से उन्होंने फाग गीत गाते हुए पत्रकारों के साथ होली मनाई।
महिला पत्रकारों को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब की ओर से महिला पत्रकारों को भी सम्मानित किया। रायपुर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, कोषाध्यक्ष सुश्री शगुफ्ता सरीन सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारी संजय गुप्ता, मनोज नायक, भोलाराम सिन्हा, जावेद खान और बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन
होली रंगों और खुशियों का त्योहार, शांति और सौहार्द्रपूर्वक मनाएं - मुख्यमंत्री बघेल
सीएम ने रायपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने निगम परिवार द्वारा आयोजित समारोह में प्रदेशवासियों, निगम के पदाधिकारियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, सफाई कामगारों को होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। महापौर ढेबर ने गौठान में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा गोबर से बने गुलाल से तिलक लगाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
'होली रंगों और खुशियों का त्यौहार'
मुख्यमंत्रीने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों और खुशियों का त्यौहार है। जीवन में खुशियों के रंग लाने के लिए छोटे -बडे़, गरीब -अमीर सबको पुराने गिले-शिकावे भुलाकर सभी को त्यौहार मनाना चाहिए। तभी जीवन में खुशियों के रंग चढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस पर्व के दौरान शहर में सौहार्द्रपूर्ण अच्छा वातावरण रहे, बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी मिलकर इस पर्व को मनाएं और आपस में होली की खुशियां बांटे। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के महापौर से कहा कि होली के पर्व के दौरान शहर की साफ-सफाई और पानी सप्लाई की व्यवस्था को सुचारू रखने की जरूरत है। क्योंकि इस पर्व में सबसे ज्यादा उपयोग पानी का होता है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा और एमआईसी सदस्य एवं सभी पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।