पीयू में दो दिवसीय एनुअल ग्लोबल एलुमनी मीट जिस उद्देश्य के लिए आयोजित की गई थी वह सफल हुआ। सभी पुराने छात्रों ने पीयू को आगे ले जाने के लिए तन, मन व धन तीनों तरह से मदद की घोषणा की। कोई एलुमनी रिसर्च अवार्ड देंगे तो कोई गरीब छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करेगा। यही नहीं भवनों की स्थिति ठीक करवाने के लिए मदद का आश्वासन दे गए। माना जा रहा है कि अगले एलुमनी मीट से पहले पीयू में पुराने छात्र कई सौगात देंगे।
पीयू के पुराने विद्यार्थियों ने अंग्रेजी लिटरेचर, लिंगवेस्टिक, मैथमैटिक्स में बेहतर रिसर्च करने वाले रिसर्च स्कॉलर को हर साल पांच हजार का अवार्ड देने की घोषणा की। सालाना व्याख्यान आयोजित होगा और उसी में यह अवार्ड दिया जाएगा। इसके लिए पीयू को पॉलिसी बनानी होगी कि अवार्ड के लिए चयन कैसे होगा। एलुमनी एससी कोहली ने 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। टाटा स्काई के सीईओ हरित नागपाल ने हर साल दस स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप कराने का वायदा किया।
एडवरटाइजिंग से जुड़े डॉ. संदीप गोयल इंडियन थियेटर विभाग में भवन आदि मरम्मत करवाने का आश्वासन दे गए। यूएसए रह रहे प्रो. हीरा लूथरा ने छात्राओं के लिए दी जा रही स्कॉलरशिप में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा कई एलुमनी ने गुप्त दान किया। साथ ही कुछ ने आश्वासन दिया कि वह एक माह में जल्द बड़ी सौगात पीयू को देंगे।
रोजगार दिलाने में भी करेंगे मदद
देश दुनिया में विभिन्न कंपनियों में कार्य कर रहे एलुमनी वायदा कर गए कि रोजगार के रास्ते पीयू के विद्यार्थियों के लिए वह खोलेंगे। स्टार्टअप खुलवाने से लेकर रोजगार दिलाने तक मदद होगी। पीयू हर कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का डाटा तैयार करेगा जो देश दुनिया में कुछ अलग करके पीयू को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे।
ऊंचाइयों पर बैठे पुराने विद्यार्थी हर छात्र को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। पीयू रोजगार पाए या स्टार्टअप संचालन में जो विद्यार्थी लगे हैं उनका भी लेखा जोखा रखेगा। इस बार 300 एलुमनी ने मीट में हिस्सा लिया। अगली बार यह आंकड़ा 500 से अधिक करने की तैयारी की जा रही है।
एलुमनी मीट सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सभी सहयोग रहा। पुराने विद्यार्थियों ने बहुत कुछ ज्ञान बांटा और पीयू का वह सहयोग हमेशा करते रहेंगे।
- प्रो. दीप्ति गुप्ता, डीन एलुमनी रिलेशनंस पीयू
पीयू में दो दिवसीय एनुअल ग्लोबल एलुमनी मीट जिस उद्देश्य के लिए आयोजित की गई थी वह सफल हुआ। सभी पुराने छात्रों ने पीयू को आगे ले जाने के लिए तन, मन व धन तीनों तरह से मदद की घोषणा की। कोई एलुमनी रिसर्च अवार्ड देंगे तो कोई गरीब छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करेगा। यही नहीं भवनों की स्थिति ठीक करवाने के लिए मदद का आश्वासन दे गए। माना जा रहा है कि अगले एलुमनी मीट से पहले पीयू में पुराने छात्र कई सौगात देंगे।
पीयू के पुराने विद्यार्थियों ने अंग्रेजी लिटरेचर, लिंगवेस्टिक, मैथमैटिक्स में बेहतर रिसर्च करने वाले रिसर्च स्कॉलर को हर साल पांच हजार का अवार्ड देने की घोषणा की। सालाना व्याख्यान आयोजित होगा और उसी में यह अवार्ड दिया जाएगा। इसके लिए पीयू को पॉलिसी बनानी होगी कि अवार्ड के लिए चयन कैसे होगा। एलुमनी एससी कोहली ने 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। टाटा स्काई के सीईओ हरित नागपाल ने हर साल दस स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप कराने का वायदा किया।
एडवरटाइजिंग से जुड़े डॉ. संदीप गोयल इंडियन थियेटर विभाग में भवन आदि मरम्मत करवाने का आश्वासन दे गए। यूएसए रह रहे प्रो. हीरा लूथरा ने छात्राओं के लिए दी जा रही स्कॉलरशिप में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा कई एलुमनी ने गुप्त दान किया। साथ ही कुछ ने आश्वासन दिया कि वह एक माह में जल्द बड़ी सौगात पीयू को देंगे।
रोजगार दिलाने में भी करेंगे मदद
देश दुनिया में विभिन्न कंपनियों में कार्य कर रहे एलुमनी वायदा कर गए कि रोजगार के रास्ते पीयू के विद्यार्थियों के लिए वह खोलेंगे। स्टार्टअप खुलवाने से लेकर रोजगार दिलाने तक मदद होगी। पीयू हर कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का डाटा तैयार करेगा जो देश दुनिया में कुछ अलग करके पीयू को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे।
ऊंचाइयों पर बैठे पुराने विद्यार्थी हर छात्र को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। पीयू रोजगार पाए या स्टार्टअप संचालन में जो विद्यार्थी लगे हैं उनका भी लेखा जोखा रखेगा। इस बार 300 एलुमनी ने मीट में हिस्सा लिया। अगली बार यह आंकड़ा 500 से अधिक करने की तैयारी की जा रही है।
एलुमनी मीट सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सभी सहयोग रहा। पुराने विद्यार्थियों ने बहुत कुछ ज्ञान बांटा और पीयू का वह सहयोग हमेशा करते रहेंगे।
- प्रो. दीप्ति गुप्ता, डीन एलुमनी रिलेशनंस पीयू