भारत की बीमा कराने वाली सरकारी संस्था जीवन बीमा निगम समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम लाती रहती है ताकि उसके ग्राहकों को किसी भी संकट के दौर में पैसों को लेकर परेशानी ना हो। ठीक इसी तरह एलआईसी की एक पॉलिसी है, जिसके तहत आप एकमुश्त राशि लगाकर रिटायरमेंट के समय हर महीने पेंशन पा सकते हैं। इस खास स्कीम का नाम है जीवन शांति स्कीम, जो मासिक पेंशन देने के लिए बेहतर मानी जाती है।
इस पॉलिसी में कितना निवेश करें?
एलआईसी की जीवन शांति स्कीम में कम से कम पांच लाख रुपये जमा करना जरूरी है, हालांकि अधिकतम राशि निवेश करने पर कोई पाबंदी नहीं है। निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार एकमुश्त पांच या दस लाख रुपये निवेश कर सकता है और अगर दस लाख से ज्यादा निवेश करने है तो वो विकल्प भी शामिल है।
पॉलिसी लेने के लिए कम से कम 30 साल की उम्र होनी चाहिए और अगर आपको तुरंत पेंशन लेनी है तो इसके लिए उम्र 85 साल होनी चाहिए। डिफरमेंट प्लान के लिए अधिकतम सीमा 79 साल होती है, हालांकि जीवन बीमा निगम ने इसके लिए निवेशकों को दस विकल्प दिए हुए हैं।
निवेशक के पास क्या विकल्प हैं?
जीवन शांति स्कीम के तहत निवेशक को निवेश करने के दो विकल्प मिलते हैं, एक इमीडिएट और दूसरा डिफ्फर्ड। इमीडिएट में आपको पेंशन तुरंत मिलने लगती है और डिफ्फर्ड में कुछ समय बाद (पांच साल, दस साल, 15 साल और 20 साल) पेंशन मिलती है।
इमीडिएट एन्युटी में निवेशक को सात विकल्प मिलते हैं और डेफर्ड एन्युटी में दो तरह के विकल्प होते हैं जिसमें सिंगल लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी और दूसरा ज्वाइंट लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी है। यह सिंगल प्रीमियम प्लान है, इसलिए इसमें साल में एक बार ही प्रीमियम भरना होता है।
पांच से 20 साल के अंतराल पर स्कीम में अलग-अलग पेंशन मिलेगी। जीवन शांति प्लान में 8.79 से लेकर 21.6 फीसदी सालाना तक के हिसाब से आपकी जमा पर पेंशन का विकल्प है।
स्कीम के तहत पेंशन की राशि कैसे मिलेगी?
मान लीजिए कोई 50 साल का व्यक्ति ऑप्शन ‘A’ यानि कि प्रति महीने पेंशन वाले विकल्प को चुनता है। इसके साथ ही वह 10 लाख वाले सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 लाख 18 हजार रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उन्हें हर महीने 5,617 रुपये की पेंशन मिलेगी। यह पेंशन पॉलिसीधारक के जीवित रहने तक मिलेगी, मृत्यु के बाद पेंशन आनी बंद हो जाएगी।
इसके अलावा अगर कोई 50 साल का व्यक्ति 10,18,000 रुपये पॉलिसी में लगाता है तो उसे तुरंत 65,600 सालाना पेंशन मिलेगी। लेकिन डिफर्ड विकल्प के तहत राशि मिलने का तरीका कुछ ऐसा होगा
- एक साल बाद - 69,300 रुपये सालाना
- पांच साल बाद - 91800 रुपये सालाना
- दस साल बाद - 1,28,300 रुपये सालाना
- 15 साल बाद - 1,69,500 रुपये सालाना
- 20 साल बाद - 1,92,300 रुपये सालाना
- जीवन शांति में आपको बस एक बार पैसा लगाना है और आपको जीवनभर गारंटी पेंशन मिलेगी
- पॉलिसी को आप अपने माता-पिता या भाई-बहन के साथ ज्वाइंट रूप से भी ले सकते हैं
- ग्राहक अपनी जरूरत और परिस्थिति के हिसाब से एन्युटी के प्लान को चुन सकते हैं
- यह स्कीम बाजार से जुड़ी नहीं है, इसलिए एफडी की दरों का असर इस पर नहीं पड़ेगा
- अगर पांच लाख एकमुश्त जमा किया है तो जीवनभर नौ हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे
- अगर पॉलिसी से संतुष्टि नहीं होती है तो पॉलिसी धारक इसे कभी भी बदल सकता है
- आपकी आयु जितनी ज्यादा होगी, उतनी ज्यादा आपको पेंंशन मिलेगी
- आयु कम होने पर हाई रिस्क कवर के साथ नॉमिनी को ज्यादा बोनस मिलेगा
विस्तार
भारत की बीमा कराने वाली सरकारी संस्था जीवन बीमा निगम समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम लाती रहती है ताकि उसके ग्राहकों को किसी भी संकट के दौर में पैसों को लेकर परेशानी ना हो। ठीक इसी तरह एलआईसी की एक पॉलिसी है, जिसके तहत आप एकमुश्त राशि लगाकर रिटायरमेंट के समय हर महीने पेंशन पा सकते हैं। इस खास स्कीम का नाम है जीवन शांति स्कीम, जो मासिक पेंशन देने के लिए बेहतर मानी जाती है।
इस पॉलिसी में कितना निवेश करें?
एलआईसी की जीवन शांति स्कीम में कम से कम पांच लाख रुपये जमा करना जरूरी है, हालांकि अधिकतम राशि निवेश करने पर कोई पाबंदी नहीं है। निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार एकमुश्त पांच या दस लाख रुपये निवेश कर सकता है और अगर दस लाख से ज्यादा निवेश करने है तो वो विकल्प भी शामिल है।