Hindi News
›
Business
›
Cryptocurrency
›
Crypto Market Crash today bitcoin at 16 month low other cryptocurrency price also fall latest update in hindi
{"_id":"627cce731bbbe119b5584c1f","slug":"crypto-market-crash-today-bitcoin-at-16-month-low-other-cryptocurrency-price-also-fall-latest-update-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cryptocurrency Crash: क्रिप्टो बाजार में फिर आया भूचाल, बिटक्वाइन हुआ धराशायी, दूसरी करेंसियों का भी बुरा हाल","category":{"title":"Cryptocurrency","title_hn":"क्रिप्टोकरेंसी","slug":"cryptocurrency"}}
Cryptocurrency Crash: क्रिप्टो बाजार में फिर आया भूचाल, बिटक्वाइन हुआ धराशायी, दूसरी करेंसियों का भी बुरा हाल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 12 May 2022 02:38 PM IST
Crypto Market Crash Today : दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन बीते 24 घंटों में 10 फीसदी या 2 लाख 35 हजार रुपये से ज्यादा गिरकर सिर्फ 22,97,441 रुपये का रह गई है। वहीं इथेरियम का दाम 19 फीसदी या 35,356 रुपये टूट गया और यह क्रिप्टोकरेंसी गिरावट के साथ 1,56,476 रुपये की रह गई।
क्रिप्टोकरेंसी के भाव में बड़ी गिरावट।
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
गुरुवार को क्रिप्टो मार्केट में एक बार फिर बड़ा भूचाल आ गया। बीते दिनों से गिरावट का दौर झेल रहे क्रिप्टो बाजार में ज्यादातर करेंसियों के दाम में भारी गिरावट आई। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का हाल सबसे ज्यादा बेहाल दिखाई दे रहा है और यह 16 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा टॉप-10 में शामिल सभी डिजिटल मुद्राएं लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं।
बिटक्वाइन का दाम रह गया इतना
दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को आई जोरदार गिरावट ने निवेशकों को ऐसा झटका दिया कि उससे उबरना हाल-फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक बीते 24 घंटों में बिटक्वाइन का दाम 10 फीसदी या 2 लाख 35 हजार रुपये से ज्यादा गिरकर सिर्फ 22,97,441 रुपये रह गया है।
इथेरियम 19 फीसदी तक टूटा
बिटक्वाइन के साथ ही टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी में दूसरी सबसे लोकप्रिय इथेरियम ने भी अपने निवेशकों को जोरदार झटका दिया है। इथेरियम का दाम 19 फीसदी या 35,356 रुपये टूट गया और यह क्रिप्टोकरेंसी गिरावट के साथ 1,56,476 रुपये की रह गई। बता दें कि बीते साल नवंबर में बिटक्वाइन और इथेरियम ने अपने ऑल टाइम हाई को छुआ था, और इसके बाद से ही इनमें इक्का-दुक्का दिनों को छोड़कर गिरावट जारी है। बिटक्वाइन की बात करें तो ये फिलहाल, अपने ऑल टाइम हाई से 55 फीसदी तक टूट चुका है।
बिनांस-रिपल-कार्डानो का हाल
गुरुवार क्रिप्टो बाजार के लिए काला दिन बनकर सामने आया है। बिटक्वाइन और इथेरियम के अलावा बिनांस क्वाइन 17.35 फीसदी टूटकर 20,707 रुपये का रह गया है। वहीं रिपल की बात करें तो इसमें 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस भारी कमी के बाद रिपल का भाव 30.69 रुपये रह गया है। यहां कार्डानो का जिक्र भी जरूरी है। कार्डानो में बीते 24 घंटे में 27 फीसदी की कमी आई और यह 36.72 रुपये का रह गया, जबकि सोलाना का दाम 29 फीसदी से ज्यादा टूटकर 3,624 रुपये रह गया है।
शीबाइनु में सबसे बड़ी गिरावट
गुरुवार को जिन क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट आई, उनमें सिर्फ टॉप-10 ही नहीं बल्कि मार्केट में मौजूद ज्यादातर डिजिटल मुद्राओं का बुरा हाल है। टॉप-10 में शामिल शीबा इनु क्वाइन में तो 31 फीसदी की गिरावट आई है और इसका दाम -0.000378 रुपये फिसलकर 0.000849 रुपये पर आ गया है। डॉजक्वाइन 25 फीसदी गिरकर 6.42 रुपये का हो गया है, वहीं पोल्काडॉट का भाव भी 25 फीसदी की कमी के साथ 659.31 रुपये का रह गया है। वहीं लाइटक्वाइन की कीमत 22.50 फीसदी गिरकर 4,978 रुपये पर पहुंच गई।
टेथर छोड़ सभी में आई गिरावट
टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल टेथर क्वाइन ही एक मात्र ऐसी लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी रही जो गुरुवार को भी हरे निशान पर कारोबार करती हुई नजर आई। खबर लिखे जाने तक टेथर की कीमत 0.61 फीसदी या 0.50 रुपये की बढ़त के साथ 82.91 रुपये पर पहुंच गई थी। इसके अलावा क्रिप्टो बाजार में मौजूद अन्य क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो एवलॉन्च 25 फीसदी, पॉलीगोन 33 फीसदी, बिटक्वाइन कैश 28 फीसदी, यूनिस्वैप 23 फीसदी और बेबी डॉजक्वाइन 28 फीसदी तक टूट चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।