लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Amitabh Kant said unnecessary rules and regulations have to be removed in the era of corona epidemic

अर्थव्यवस्था: नीति आयोग के सीईओ कहा- महामारी में भारत को कारोबार के लिए आसान और सरल जगह बनाने का बड़ा अवसर

एजेंसी, नई दिल्ली। Published by: Jeet Kumar Updated Mon, 14 Jun 2021 03:18 AM IST
सार

नीति आयोग के सीईओ ने कहा, कोरोना महामारी के दौर में अनावश्यक नियमों-विनयमों को दूर करना होगा

amitabh kant
amitabh kant - फोटो : social media

विस्तार

कोरोना महामारी के दौर में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कारोबारी सुगमता की वकालत की है। उन्होंने रविवार को कहा, भारत को कारोबार के लिए आसान और सरल जगह बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए बहुत से अनावश्यक नियमों और विनियमों को दूर करना होगा। इससे दुनिया के सबसे अच्छे विनिर्माता भारत में कारोबार करने के लिए प्रेरित होंगे। यह विकास के अत्याधुनिक क्षेत्रों में प्रवेश करने का भी अवसर है। 



नीति आयोग के सीईओ ने एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा, विभिन्न क्षेत्रों में हमें दुनिया में छलांग लगाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने महामारी के बाद कारोबार को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित सुधार के सवाल पर कहा, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि महामारी के बाद काम पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगा। कोविड के बाद हमें सुधार के हर संभव बड़े कदम उठाने होंगे। सरकार ने बुनियादी ढांचे पर बहुत ध्यान दिया है।


उन्होंने कहा, उपभोक्ता मांग को आगे बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि, अर्थव्यवस्था में खुलापन होता है तो बाजार में तरलता आती है। उन्होंने कहा, कोरोना ने बदलाव को बढ़ावा दिया है। वैश्विक मांग-आपूर्ति बदल गई है। अब विनिर्माण के लिए चीन प्लस वन की रणनीति होगी। भारत में बड़ी मात्रा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया है, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विनिर्माताओं को हमारे यहां आने के लिए प्रेरित करेगा। हमें निर्यात बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी चाहिए।

आकांक्षी जिला कार्यक्रम से 21 फीसदी आबादी के जीवन में बदलाव
अमिताभ कांत ने कहा, 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने देश की करीब 21 फीसदी आबादी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया है।

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की रिपोर्ट में इस कार्यक्रम को लेकर भारत की तारीफ पर अमिताभ कांत ने कहा, अपने नागरिकों के जीवन में काफी हद तक गुणात्मक बदलाव लाने के लिए भारत ने एक लंबा सफर तय किया है। इस कार्यक्रम ने कुछ जिलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ जिलों में हमें और काम करने की जरूरत है। मैं बहुत संतुष्ट हूं कि इस कार्यक्रम के लिए पीएम ने जो कल्पना की थी, हमने उसे हासिल किया। 

तेजी से हो टीकाकरण
अर्थव्यवस्था के लिए हमें तेजी से टीकाकरण की जरूरत है। सरकार ने आनेवाले महीनों में बड़ी मात्रा में टीका बनाने का आदेश दिया है। मैं सरकार के दृष्टिकोण से सहमत हूं कि दिसंबर तक हमें पूरी आबादी का टीकाकरण कर लेना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;