Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Air India: In talks with Tata Group for integration of Vistara and Air India, Singapore airline revealed
{"_id":"634805fef9083f5d2f44a144","slug":"air-india-in-talks-with-tata-group-for-integration-of-vistara-and-air-india-singapore-airline-revealed","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air India: विस्तारा व एयर इंडिया के एकीकरण के लिए टाटा ग्रुप से हो रही बातचीत, सिंगापुर एयरलाइन ने किया खुलासा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Air India: विस्तारा व एयर इंडिया के एकीकरण के लिए टाटा ग्रुप से हो रही बातचीत, सिंगापुर एयरलाइन ने किया खुलासा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Tue, 29 Nov 2022 07:26 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Air India: Tata SIA Airlines में सिंगापुर एयरलाइंस की 49 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि इसमें 51 फीसदी हिस्सेदारी टाटा समूह के पास है। Tata SIA Airlines भारत में विस्तारा नाम की विमान सेवा का संचालन करती है।
सिंगापुर एयरलाइंस ने गुरुवार को बताया है कि वह भारत के टाटा ग्रुप के साथ एक गोपनीय बातचीत कर रही है। इस बातचीत में विस्तारा और एयर इंडिया के संभावित एकीकरण पर चर्चा की जा रही है। सिंगापुर एयरलाइन ने इस संबंध में जारी एक बयान में कहा है कि इस बातचीत का उद्देश्य सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा ग्रुप की वर्तमान पार्टनरशिप को और मजबूत करना है। हालांकि सिंगापुर एयरलाइंस के बयान में यह भी कहा गया है कि इस संबंध में अब तक कोई निर्णायक फैसला नहीं हुआ है।
Tata SIA Airlines भारत में विस्तारा नाम की विमान सेवा का संचालन करती है। इस कंपनी का गठन नवंबर 2013 को किया गया था। विस्तारा एयरलाइन ने अपने कमर्शियल ऑपरेशन की शुरुआत वर्ष 2015 के जनवरी से की थी। कंपनी के पास 50 हवाई जहाज की फ्लीट हैं। हालांकि इस बातचीत के बारे में एयर इंडिया की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
टाटा संस के पूर्ण स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया भारत की ध्वजवाहक कंपनी रही है। टाटा संस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Talace Private Limited या Talace के माध्यम से 27 जनवरी, 2022 को एयर इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। वहीं विस्तारा, टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (एसआईए) के बीच 51:49 प्रतिशत की साझेदारी का संयुक्त उद्यम है, जिसे 2013 में स्थापित किया गया था। यह मध्य पूर्व, एशिया और यूरोप में अंतरराष्ट्रीय परिचालन के साथ भारत का अग्रणी एयरलाइन सेवा प्रदाता कंपनी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।