{"_id":"5e4baa798ebc3ecefe14daa8","slug":"sbi-cards-ipo-coming-soon-it-will-also-be-the-first-ipo-of-2020","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0905\u0917\u0932\u0947 \u092e\u0939\u0940\u0928\u0947 \u0906 \u0938\u0915\u0924\u093e \u0939\u0948 \u0938\u093e\u0932 2020 \u0915\u093e \u092a\u0939\u0932\u093e IPO, \u091c\u093e\u0930\u0940 \u0939\u094b\u0902\u0917\u0947 13 \u0915\u0930\u094b\u0921\u093c \u0936\u0947\u092f\u0930","category":{"title":"Bazar","title_hn":"\u092c\u093e\u091c\u093c\u093e\u0930","slug":"bazaar"}}
अगले महीने आ सकता है साल 2020 का पहला IPO, जारी होंगे 13 करोड़ शेयर
सार
भारतीय स्टेट बैंक कार्ड्स ( SBI Cards ) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ( IPO ) मार्च की शुरुआत में आ सकता है। इस आईपीओ से कंपनी 9,000 से 10,000 करोड़ रुपये की रकम जुटा सकती है।
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by:
डिंपल अलवधी
Updated Tue, 18 Feb 2020 02:42 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
पिछले सप्ताह बाजार नियामक सेबी ने भारतीय स्टेट बैंक कार्ड्स का आईपीओ लाने के लिए मंजूरी भी दी थी। इस संदर्भ में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा था कि आईपीओ चालू वित्त वर्ष में आ सकता है। मामले से जुड़े दो लोगों ने कहा है कि यह मार्च की शुरुआत में आ सकता है। यह साल 2020 का पहला आईपीओ होगा। मालूम हो कि एसबीआई कार्ड्स के लगभग 95 लाख ग्राहक हैं। यह एचडीएफसी बैंक के बाद कार्ड जारी करने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
बाजार में कंपनी लाएगी 13,05,26,798 इक्विटी शेयर
इसके लिए पिछले साल डीआरएचपी दाखिल किया गया था, जिसके मुताबिक, कंपनी ऑफर फॉर सेल के तहत बाजार में 13,05,26,798 इक्विटी शेयर लाएगी। इन शेयरों में से 3,72,93,371 शेयरों तक की बिक्री एसबीआई करेगा और 9,32,33,427 शेयर कार्लाइल ग्रुप ( CA Rover ) बेचेगी। इसके अलावा कंपनी 500 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर भी जारी करेगी।
एसबीआई कार्ड्स में एसबीआई की 76 फीसदी हिस्सेदारी
मौजूदा समय में एसबीआई कार्ड्स में एसबीआई की हिस्सेदारी 76 फीसदी है। वहीं बाकी की हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है। इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, नोमूरा फाइनेंशल अडवाइजरी, एचएसबीसी सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं।
क्या कहते हैं आरबीआई के आंकड़ें
भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बाजार में एचडीएफसी बैंक के सबसे अधिक यानी 133 लाख क्रेडिट कार्ड हैं, एसबीआई कार्ड्स के 94.6 लाख और 79 लाख क्रेडिट कार्ड के साथ आईसीआईसीआई बैंक तीसरे स्थान पर है। बीते तीन वर्षों में भारत में क्रेडिट कार्ड से खर्च में सालाना 35.6 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हुई है। वहीं क्रेडिट कार्ड बकाए में 25.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
आईआरसीटीसी रहा सबसे सफल आईपीओ
पिछले कुछ समय में आईआरसीटीसी का आईपीओ सबसे सफल रहा, जो 109 गुना भरा गया। इसके बाद उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक 100 गुना, सीएसबी बैंक 48 गुना, पॉलिकैब 36 गुना, निओजेन केमिकल्स 29 गुना और इंडियामार्ट इंटरमेश 20 गुना भरा गया।
विस्तार
पिछले सप्ताह बाजार नियामक सेबी ने भारतीय स्टेट बैंक कार्ड्स का आईपीओ लाने के लिए मंजूरी भी दी थी। इस संदर्भ में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा था कि आईपीओ चालू वित्त वर्ष में आ सकता है। मामले से जुड़े दो लोगों ने कहा है कि यह मार्च की शुरुआत में आ सकता है। यह साल 2020 का पहला आईपीओ होगा। मालूम हो कि एसबीआई कार्ड्स के लगभग 95 लाख ग्राहक हैं। यह एचडीएफसी बैंक के बाद कार्ड जारी करने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
बाजार में कंपनी लाएगी 13,05,26,798 इक्विटी शेयर
इसके लिए पिछले साल डीआरएचपी दाखिल किया गया था, जिसके मुताबिक, कंपनी ऑफर फॉर सेल के तहत बाजार में 13,05,26,798 इक्विटी शेयर लाएगी। इन शेयरों में से 3,72,93,371 शेयरों तक की बिक्री एसबीआई करेगा और 9,32,33,427 शेयर कार्लाइल ग्रुप ( CA Rover ) बेचेगी। इसके अलावा कंपनी 500 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर भी जारी करेगी।
एसबीआई कार्ड्स में एसबीआई की 76 फीसदी हिस्सेदारी
मौजूदा समय में एसबीआई कार्ड्स में एसबीआई की हिस्सेदारी 76 फीसदी है। वहीं बाकी की हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है। इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, नोमूरा फाइनेंशल अडवाइजरी, एचएसबीसी सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं।
क्या कहते हैं आरबीआई के आंकड़ें
भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बाजार में एचडीएफसी बैंक के सबसे अधिक यानी 133 लाख क्रेडिट कार्ड हैं, एसबीआई कार्ड्स के 94.6 लाख और 79 लाख क्रेडिट कार्ड के साथ आईसीआईसीआई बैंक तीसरे स्थान पर है। बीते तीन वर्षों में भारत में क्रेडिट कार्ड से खर्च में सालाना 35.6 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हुई है। वहीं क्रेडिट कार्ड बकाए में 25.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
आईआरसीटीसी रहा सबसे सफल आईपीओ
पिछले कुछ समय में आईआरसीटीसी का आईपीओ सबसे सफल रहा, जो 109 गुना भरा गया। इसके बाद उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक 100 गुना, सीएसबी बैंक 48 गुना, पॉलिकैब 36 गुना, निओजेन केमिकल्स 29 गुना और इंडियामार्ट इंटरमेश 20 गुना भरा गया।