Hindi News
›
Automobiles News
›
elephant attack santro car elephant attack video viral video news in hindi
{"_id":"632efb22475d3528ea238be9","slug":"elephant-attack-santro-car-elephant-attack-video-viral-video-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: जब एक हाथी ने Hyundai Santro को खिलौने की तरह धकेल दिया, देखें वीडियो","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Viral Video: जब एक हाथी ने Hyundai Santro को खिलौने की तरह धकेल दिया, देखें वीडियो
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 24 Sep 2022 07:50 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं जहां जंगली जानवरों ने वाहनों पर हमला किया है। अब एक और वीडियो सामने है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी एक खिलौने की तरह Hyundai Santro Xing हैचबैक कार को धकिया रहा है।
ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं जहां जंगली जानवरों ने वाहनों पर हमला किया है। अब एक और वीडियो सामने है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी एक खिलौने की तरह Hyundai Santro Xing हैचबैक कार को धकिया रहा है। यह वीडियो असम के नरेंगी मिलिट्री स्टेशन, गुवाहाटी का है। ऐसा लगता है कि Santro Xing पार्किंग में खड़ी थी जब जंगली हाथी ने उसे धकियाते हुए खेलना शुरू किया।
यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में जंगली हाथियों को देखा गया है। ऐसा लगता है कि जब हाथी ने हमला किया तो कार के अंदर कोई सवार नहीं था। कार को कितना नुकसान हुआ यह पता नहीं चल सका है।
जब जंगली हाथी ने धक्का देना शुरू किया तो सैंट्रो के पहिए दायीं ओर मुड़ गए। इस वजह से यह Santro कार गोल-गोल घूमती रही। यह पता नहीं चल पाया है कि हाथी को गुस्सा क्यों आया या किसी ने उसे उकसाया था या नहीं।
इस बीच में वाहनों पर जानवरों के हमला करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में एक वाइल्ड इंडियन बाइसन का तिपहिया वाहन पर हमला करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह घटना केरल में हुई। ऐसा माना जा रहा है कि थ्री-व्हीलर के हेडलैम्प्स की वजह से वाइल्ड इंडियन बाइसन भड़क गया था। एक और घटना थी जो कर्नाटक के हसनुरम में हुई, जहां एक हाथी ने होंडा अमेज पर हमला कर दिया था।
जानकारों का मानना है कि जब आसपास कोई जंगली जानवर हो तो उनसे हमेशा एक सुरक्षित दूरी बना कर रखनी चाहिए। ये जानवर छोटी-छोटी चीजों जैसे डीजल की गड़गड़ाहट, तेज रोशनी, अचानक कोई हरकत, संगीत, हॉर्न जैसी चीजों को लेकर बहुत संवेदनशील होते हैं। जानवर डर सकता है और सोच सकता है कि वह व्यक्ति उस पर हमला करने के लिए यहां आया है। इससे जानवर वाहन पर हमला कर सकते हैं। यदि आपका का सामना कभी किसी जंगली जानवर या उनके झुंड से होता है, तो कार को किनारे खड़ा करना और उनके जाने का इंतजार करना सबसे अच्छा तरीका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।