{"_id":"5a65a8124f1c1bcb268b5bda","slug":"2018-maruti-suzuki-swift-claimed-to-have-28-4-kmpl-mileage","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट","category":{"title":"Car Review","title_hn":"कार रिव्यू","slug":"car-review"}}
भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 22 Jan 2018 02:30 PM IST
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) साल 2018 का पहला प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी फरवरी में होने जा रहे ऑटो एक्सपो में 2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट को लॉन्च करेगी। तीसरी जेनरेशन वाली स्वफिट ना सिर्फ पहले से हल्की और मजबूत होगी, बल्कि यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार भी होगी।
देगी इतना माइलेज
Maruti Suzuki 2018 Swift
कंपनी का दावा है कि कार का पेट्रोल इंजन 22 kmpl और डीजल इंजन 28.4 kmpl का माइलेज देगा। बता दें कि वर्तमान में मारुति सुजुकी सियाज सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कही जाती है। एसएचवीएस तकनीक से लैस मारुति सुजुकी सियाज 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
इंजन की बात करें नई सुजुकी स्विफ्ट में पुराना वाला ही इंजन दिया होगा। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया होगा। पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टॉर्क व डीजल इंजन 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।