Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Meerut News
›
Crisis: Weather hit the farmers, cloudy weather in winter, wheat crop scorching due to rising temperature
{"_id":"640eb90901720c8359002b06","slug":"crisis-weather-hit-the-farmers-cloudy-weather-in-winter-wheat-crop-scorching-due-to-rising-temperature-2023-03-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"संकट: किसानों पर मौसम की मार, सर्दी में रूठे मेघ, अब झुलस रही गेहूं की फसल, सीजन में सबसे गर्म रहा रविवार","category":{"title":"Agriculture","title_hn":"कृषि","slug":"agriculture"}}
संकट: किसानों पर मौसम की मार, सर्दी में रूठे मेघ, अब झुलस रही गेहूं की फसल, सीजन में सबसे गर्म रहा रविवार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Mon, 13 Mar 2023 11:19 AM IST
इस बार किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। पहले जहां सर्दी में बदरा रूठे रहे, वहीं अब मार्च माह में जून जैसी गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण गेहूं की फसल प्रभावित हो रही है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार गेहूं की कई प्रजाति ऐसी हैं जिनके लिए बढ़ता तापमान सही नहीं है।
किसानों पर मौसम की मार बढ़ती जा रही है। बढ़ते तापमान से गेहूं झुलसने लगा है। फरवरी में बारिश नहीं होने के कारण मार्च में भी मौसम गर्म हो रहा है। हालांकि 14 मार्च को बारिश की संभावना जताई जा रही है।
वर्तमान समय में असामान्य रूप से शुष्क चल रहे मौसम में गेहूं की फसल पर संकट दिखाई दे रहा है। मार्च में तापमान में बढ़ोतरी और सामान्य से ऊपर जाने के कारण गर्मी के बढ़ने से गेहूं की फसल अभी से ही झुलसने लगी है।
फरवरी में भी मौसम गेहूं की फसल के लिए अनुकूल नहीं था और अब मार्च की शुरुआत भी ऐसे ही हुई है। मार्च के पहले 12 दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहा है, जिसका असर सीधे तौर गेहूं की फसल पर दिखाई दे रहा है। मौसम में अभी आगे भी बदलाव रहेगा।
ज्यादा तापमान से नुकसान
-खेतों में नमी धीरे-धीरे सूखने लगती है।
-नमी के सूखने से गेहूं के दाने पर असर पड़ता है।
-बढ़ते तापमान में उत्पादन पर सीधा असर पड़ता है।
-समय से पहले गेहूं पकने लग जाता है।
-खेतों में नमी बनाकर रखे और जैविक खादों का प्रयोग करें।
-इस बार तापमान फरवरी में भी अन्य वर्षों की अपेक्षा ज्यादा था।
-गर्मी ज्यादा पड़ने से गेहूं का बीज काफी कमजोर हो जाता है।
इन प्रजातियों को होगा ज्यादा नुकसान
बढ़ते तापमान में सबसे ज्यादा गेहूं की यूपी 2338, एचडी 2888,राज 3765, एचडी 2985 डीबीडब्ल्यू 173, डीबीडब्ल्यू 90, पीबीडब्ल्यू 590, डब्ल्यूएच 1124, डब्ल्यूएच1021, एचडी 3059 आदि प्रजातियों में नुकसान ज्यादा होगा। इस समय चल रहीं गेहूं की फसल के लिए बढ़ता तापमान सही नहीं है।
इस मौसम में हल्की सिंचाई जरूरी
गेहूं की फसल के लिए मौसम अनुकूल नहीं है। आगामी सात दिन में तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है। गेहूं की फसल को टर्मिनल हीट स्ट्रेस से बचने के लिए हल्की सिंचाई जरूरी है। - डाॅ. एन सुभाष, मौसम वैज्ञानिक
पिछले छह दिन का तापमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम
7 29.6 15.7
8 30.2 14.2
9 30.0 17.8
10 29.9 16.6
11 31.4 15.5
12 32.3 15.6
सीजन में दूसरी बार सबसे गर्म रहा रविवार
इस सीजन में रविवार का दिन दूसरी बार सबसे ज्यादा गर्म रहा। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. यूपी शाही का कहना है कि हवाओं के चलने से मौसम बदल रहा है। दिन का तापमान बढ़ता जा रहा है। जल्द ही तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है। 14 मार्च को बारिश के आसार हैं। वहीं रविवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 227 दर्ज किया गया है। एनसीआर में पिछले दो दिन से एक्यूआई 200 से ऊपर चल रहा है। रविवार को शहर में सबसे ज्यादा पल्लवपुरम क्षेत्र प्रदूषित रहा है। जयभीमनगर 235, गंगानगर 197 पल्लवपुरम 248 रिकॉर्ड किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।