बदायूं। गणतंत्र दिवस की 64 वीं वर्षगांठ जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। सरकारी-अर्द्धसरकारी और शैक्षिक संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ ही अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरियां निकालकर देश के महान सपूतों को याद किया। पुलिस लाइन में आयोजित परेड की सलामी लेने के उपरांत डीएम जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि यह बड़े हर्ष का मौक है कि हमारे देश के संविधान में समस्त नागरिकों को समान अधिकार दिए गए है। हमें अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतन्त्रता सेनानियों को याद करके उनके विचारों को अपने जीवन में उतारकर याद रखना चाहिए। इन्होंने हमारे देश में ऐसा संविधान लागू किया जिससे हमारे देश की जड़ें मजबूत र्हुइं और देश विकास की ओर अग्रसर हुआ।
उन्होंने कहा इस लोकतान्त्रिक व्यवस्था के तहत सभी नागरिकों को वोट डालने का समान अधिकार दिया गया है। श्री प्रियदर्शी ने सरकार की बेरोज़गारी भत्ता, कन्या विद्या धन, पढ़ें बेटियां-बढ़ें बेटियां, लेप टाप एंव टेबलेट वितरण जनोपयोगी योजनाओं का जिक्र किया।
इस मौके पर एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव, सीडीओ सूर्यपाल गंगवार, एडीएम जयन्त कुमार दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट ज़मीर आलम एसपी आरए शिवशंकर, एसपी सिटी पीयूष श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 रजनीश पाल सिंह आदि मौजूद थे।
सराहनीय सेवाओं को पुलिस कर्मी सम्मानित
पुलिस लाइन में परेड की सलामी के पश्चात सराहनीय कार्यों के लिए कांस्टेबिल भारत यादव और अनिल कुमार को डीएम जीएस प्रियदर्शी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश प्रेम से जुड़े बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर नकद पुरस्कार देकर बच्चों की हौसलाअफजाई की।
मूकबधिर बच्चों ने सभी का दिल जीता
मूक बधिर बच्चों द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसकी सभी ने दिल से सराहना की। इन सभी बच्चों को डीएम की पत्नी ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
बंदियों ने पेश किए कार्यक्रम-
गणतंत्र दिवस के मौके पर हर किसी में उत्साह रहता है। सो जिला कारागार के बंदी भी पीछे नहीं रहे। डीएम ने जिला कारागार पहुंचकर बंदियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा।
सैनिकों की बेवाओं को किया सम्मानित
बदायूं क्लब पहुंचकर डीएम ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने सैनिकों की बेवाओं बरखा देवी, विमला शर्मा, शांति देवी सहित बदायूं का इतिहास लिख रहे इतिहासकार गिराज नंदन को शाल उढ़ा कर सम्मानित किया।
सरकारी दफ्तरों पर हुआ ध्वजारोहण-
डीएम जीएस प्रियदर्शी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ध्वजारोहण किया। अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ सभा कर कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की सलाह दी। डीएम ने अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय संकल्प पढ़वाया। कलक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल और स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया गया, मलिन बस्तियों में विशेष सफाई कराई गई। नगर पालिका परिषद में एक सार्वजनिक सभा और सांस्कृतिक कार्यक्त्रस्म आयोजित किए गए।
बीएसए कार्यालय पर बेसिक शिक्षाधिकारी कृपाशंकर वर्मा, डीआईओएस दफ्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सुशीला अग्रवाल, जिला अस्पताल में सीएमएस डा.नरेंद्र, सीएमओ कार्यालय पर डा.रजनीश पाल सिंह, विकास भवन पर सीडीओ सूर्यपाल गंगवार ने ध्वजारोहण किया।
शैक्षिक संस्थाओं में हुए रंगारंग कार्यक्रम
कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इण्टर कालेज में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रात: काल प्रभात फेरी भी निकाली गई। एनसीसी, स्काउट गाइड एनएसएस तथा पुलिस और होमगार्ड का रूट मार्च और भारत माता की शोभा यात्रा भी निकाली गई। बीआरसी जगत, प्राथमिक स्कूल मझिया, उच्च प्राथमिक स्कूल में ध्वजारोहण किया गया।
राजाराम इंटर कालेज में प्रबंधक श्रीकांत रस्तोगी, परशुराम विद्या मंदिर इंटर कालेज में सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंध समिति के अध्यक्ष मणिकांत वैश्य तथा व्यवस्थापक मनीष सिंघल, इस्लामिया इंटर कालेज में अध्यक्ष जलीस अहमद सिद्दीकी, आरवी इंटमीडिएट कॉलेज में विद्यालय के संस्थापक रामवीर शर्मा, होली कॉन्वेंट हायर सेकेंड्री स्कूल में प्रबंधक गोपी कृष्ण, सन बीम पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य शुचि रस्तोगी, ब्लूमिंगडेलनिदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता तथा अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, मुनव्वर अली मैमोरियल कन्या जूनियर में प्रधानायार्य, जिलॉट पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या मोहिनी शर्मा ने, सेक्रेड हार्ट स्कूल में प्रबंधक मानवेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया।
शिवदेवी सरस्वती शिशु मंदिर में डा0 नवरतन सिंह, ओम नम: शिवाय डा0 बीपी सिंह सोलंकी इंटर कालेज में आरएस चौहान, चन्द्रपाल सिंह पब्लिक स्कूल में सुरेश बाबू, सुरेन्द्र प्रकाश स्मारक इंटर कॉलेज गुराई में प्रबंधक जुगेन्द्र सिंह, जिला अपराध निरोधक कमेटी कार्यालय पर सचिव दिनेश चन्द्र असावा और राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य संत प्रकाश,विद्यावती वैदिक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक कुंवर राजवीर सिंह राठौर, डा0 भीमराव अम्बेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पडौआ में भीमसेन सागर, दास कालेज में छात्र संघ अध्यक्ष स्वाले चौधरी ने ध्वजारोहण किया। श्रीराम सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर पथ संचालन किया। चेयरमैन ओम प्रकाश मथुरिया ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया। डा0 भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में समिति कोषाध्यक्ष ब्रजभूषण ने ध्वजारोहण किया।
राजनैतिक दलों ने भी फहराया झंडा-
कांग्रेसियों ने प्रभात फेरी निकाली। फिर गांधी पार्क पर ध्वजारोहण किया। शहर कांग्रेस कमेटी और जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और ध्वजारोहण किया। युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन के आर्य समाज स्थित जिला कार्यालय पर गणतंत्र दिवस मनाया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय पर पूर्व जिला संघचालक चरन लाल सक्सेना ने ध्वजारोहण किया।