विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   "Sensationalist Lies": India's High Commissioner To UK On Punjab Situation

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त बोले: सोशल मीडिया पर मुट्ठीभर लोग फैला रहे झूठ, पंजाब में हालात बिल्कुल ठीक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Wed, 22 Mar 2023 01:35 PM IST
सार

उन्होंने कहा, 'आपके पैतृक मातृभूमि की स्थिति वैसी नहीं है, जैसी बताई जा रही है। राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इंटरव्यू के दौरान विस्तृत जानकारी दी है, कृपया इन्हें देखें। विश्वास नहीं होता कि मुट्ठी भर लोग दुष्प्रचार करते हैं।'

"Sensationalist Lies": India's High Commissioner To UK On Punjab Situation
पंजाब में हालात सामान्य - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

पंजाब को लेकर ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर सिख समुदाय के बीच अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं। खासतौर पर वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के मामले में हो रही कार्रवाई को लेकर। इस बीच ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने इसको लेकर बयान दिया है। यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे सनसनीखेज झूठ में कोई सच्चाई नहीं है।


उन्होंने कहा, 'आपके पैतृक मातृभूमि की स्थिति वैसी नहीं है, जैसी बताई जा रही है। राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इंटरव्यू के दौरान विस्तृत जानकारी दी है, कृपया इन्हें देखें। विश्वास नहीं होता कि मुट्ठी भर लोग दुष्प्रचार करते हैं।'


भारतीय उच्चायोग ने जारी किया वीडियो
ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो रही कानूनी कार्रवाई के बारे में बात कर रहे थे। दोरईस्वामी ने लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी एक वीडियो संबोधन में कहा कि ब्रिटेन में यात्रा के लिए स्थिति सामान्य है और यूके सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। मैं यहां यूके में अपने सभी दोस्तों विशेष रूप से पंजाब में रिश्तेदारों वाले भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे सनसनीखेज झूठ में कोई सच्चाई नहीं है।

उच्चायुक्त ने कहा कि 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब डे के तत्वों के खिलाफ एक अभियान चलाया। इन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। खासतौर पर इस संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और कुछ अन्य तत्वों के खिलाफ। इनपर चार आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन लोगों पर वैमनस्य फैलाने, हत्या, पुलिस कर्मियों पर हमला करने जैसे गंभीर आरोप हैं। लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये वही लोग हैं, जिनपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे आपराधिक अपराधों में शामिल व्यक्तियों से निपटा जाएगा। कानून के अनुसार और कानूनी रक्षा के उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी।' 

उच्चायुक्त ने और क्या कहा? 
  • चार जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के लिए मोबाइल टेलीफोन नेटवर्क सहित सभी संचार सेवाएं जारी हैं।  
  • पूरे प्रदेश में ब्रॉडबैंड एक्सेस का उपयोग करने वाली इंटरनेट प्रभावित नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्टिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है। 

खालिस्तानी समर्थकों पर हो रही कार्रवाई 
खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए राज्य पुलिस ने अभियान चलाया है। पंजाब पुलिस ने शनिवार को बताया कि राज्य के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। 

बता दें कि 23 फरवरी को अमृतपाल के हजारों समर्थक जबरन अजनाला पुलिस स्टेशन में घुस गए थे। तलवारें और असलहों के साथ पुलिस पर हमला कर दिया था। ये लोग लवप्रीत तूफान को रिहा कराने पहुंचे थे, जिसे एक व्यक्ति के अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तलवारों और बंदूकों के साथ समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने के बाहर लगाए गए पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया।
विज्ञापन
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें