कुत्ते को वफादार जानवर माना जाता है और कुत्ते की वफादारी के कई किस्से भी हैं। हाल ही में कुत्ते की वफादारी की एक और मिसाल तब नजर आई जब इटली में आए शक्तिशाली भूकंप में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।
सुनहरे रंग का एक कुत्ता जिसके मालिक की भूकंप में मौत हो गई थी। मारे गए लोगों का सरकार की ओर से अंतिम संस्कार किया जा रहा था। अंतिम संस्कार के समय कुत्ता अपने मालिक के ताबूत के पास से हटने के लिए तैयार नहीं था। वह ताबूत के पास जमकर बैठ गया कई लोगों ने उसे हटाने की कोशिश भी की लेकिन उसके बावजूद वह टस से मस नहीं हो रहा था।
एसकोली पिसेनो के प्रांतीय शहर के स्पोर्ट्स हॉल में भूकंप में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार करने के लिए ताबूत रखे गए थे। गमगीन लोग आकर श्रद्धांजलि दे रहे थे। सब आ जा रहे थे, लेकिन कुत्ता वहीं अपने मालिक के ताबूत के सिरहाने बैठा रहा।
बताया जा रहा है कि कुत्ते का मालिक अक्यूमोली के गांव का था। इटली में आए भूकंप में करीब 300 लोग मारे गए हैं और भूकंप से कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं और भूकंप से सबसे बुरी तरह अक्यूमोली प्रभावति हुआ है। यहां जान माल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। 35 लोगों के इस अंतिम संस्कार में इटली के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी आए।
कुत्ते को वफादार जानवर माना जाता है और कुत्ते की वफादारी के कई किस्से भी हैं। हाल ही में कुत्ते की वफादारी की एक और मिसाल तब नजर आई जब इटली में आए शक्तिशाली भूकंप में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।
सुनहरे रंग का एक कुत्ता जिसके मालिक की भूकंप में मौत हो गई थी। मारे गए लोगों का सरकार की ओर से अंतिम संस्कार किया जा रहा था। अंतिम संस्कार के समय कुत्ता अपने मालिक के ताबूत के पास से हटने के लिए तैयार नहीं था। वह ताबूत के पास जमकर बैठ गया कई लोगों ने उसे हटाने की कोशिश भी की लेकिन उसके बावजूद वह टस से मस नहीं हो रहा था।