{"_id":"5948c62b4f1c1b01708b490a","slug":"america-may-expand-drone-strike-to-pakistan-curb-on-terrorism","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाक पर ट्रंप की नजरें टेढ़ी, अमेरिका की आतंकियों पर ड्रोन हमले की तैयारी!","category":{"title":"Rest of World","title_hn":"अन्य देश","slug":"rest-of-world"}}
पाक पर ट्रंप की नजरें टेढ़ी, अमेरिका की आतंकियों पर ड्रोन हमले की तैयारी!
amarujala.com- Presented by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 20 Jun 2017 01:05 PM IST
ट्रंप प्रशासन पाक में सक्रिय आतंकवादी संगठनों का खात्मा करने के लिए कड़ा रुख अपनाने को तैयार है।
- फोटो : www.state.com
ट्रंप सरकार अफगानिस्तान मामले को लेकर पाक के खिलाफ सख्ती से पेश आने के मूड में दिखाई दे रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन पाक में सक्रिय आतंकवादी संगठनों का खात्मा करने के लिए कड़ा रुख अपनाने को तैयार है। इसके चलते पाकिस्तान को सहायता देने पर रोक लगाने को लेकर चर्चा हो रही है। इस बात से गैर-नाटो सदस्य पाकिस्तान के लिए चिंता के आसार बढ़ गए हैं।
बता दें कि अमेरिका पाक के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाते इस बात पर चर्चा कर रहा है जिनमें ड्रोन्स हमले बढ़ाना, पाकिस्तान को दी जा रही आर्थिक फंडिंग को रोकना और एक सहयोगी देश के तौर पर इस्लामाबाद को दिए गए दर्जे को घटाने जैसे उपाय शामिल हैं।
वहीं, नाम न बताने की शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारियों ने रॉयटर्स को के ये जानकारी मुहैया कराई है। हालांकि कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं, जो अमेरिका के इन प्रयासों की सफलता को लेकर बहुत उत्साहित नहीं है। उनका कहना है कि पाकिस्तान अपने यहां सक्रिय आतंकवादी संगठनों को मदद देना बंद करे, इसके लिए अमेरिका पहले भी बहुत कोशिश कर चुका है लेकिन इन प्रयासों का कोई खास नतीजा नहीं निकला।
इसके अलावा पाकिस्तान के धुर-विरोधी भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते पहले की तुलना में और मजबूत हो रहे हैं, ऐसे में अमेरिका की ये ताजा कोशिशें कितनी कामयाब होंगी, इसपर संदेह है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।