Hindi News
›
World
›
Pakistan Petrol prices hike fear, crowd on petrol pumps News and updates
{"_id":"63d5e9db08334950204af027","slug":"pakistan-petrol-prices-hike-fear-crowd-on-petrol-pumps-news-and-updates-2023-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan Crisis: गिरते रुपये के बीच पाकिस्तान में तेल की कीमतें बढ़ने की आशंका, पेट्रोल पंपों पर टूटी भीड़","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan Crisis: गिरते रुपये के बीच पाकिस्तान में तेल की कीमतें बढ़ने की आशंका, पेट्रोल पंपों पर टूटी भीड़
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 29 Jan 2023 11:31 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पाकिस्तान में एक फरवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतें 45 रुपये से 80 रुपये के बीच बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। शनिवार को पाकिस्तान के अधिकतम पेट्रोल पंपों पर स्थिति अराजक हो गई। यहां लंबी लाइनें नजर आईं।
पाकिस्तान में पेट्रोल पंपों पर जुटी भीड़।
- फोटो : फाइल फोटो
आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के हालात बदतर होते जा रहे हैं। रोजमर्रा से लेकर खाने-पीने की कीमतें सातवें आसमान पर हैं। लोगों को आटा-दाल तक के इंतजाम के लिए सोचना पड़ रहा है। इस बीच देश में पेट्रोल की कीमतों में भारी इजाफे की अफवाह ने हालात और भी खराब कर दिए।
शनिवार को पाकिस्तान के अधिकतम पेट्रोल पंपों पर स्थिति अराजक हो गई। यहां लंबी लाइनें नजर आईं। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान में एक फरवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतें 45 रुपये से 80 रुपये के बीच बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
कई पंपों पर पेट्रोल की कमी
पेट्रोल पंपों पर अचानक उमड़ी भीड़ के कारण कई पंपों पर पेट्रोल की कमी की सूचना दर्ज की गई। पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, गुजरांवाला में केवल 20 प्रतिशत पंपों पर पेट्रोल उपलब्ध था। वहीं, रहीम यार खान, बहावलपुर, सियालकोट और फैसलाबाद में भी पेट्रोल की भारी कमी देखी गई। हालांकि, एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं खबरें गलत हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
बिलावल भुट्टो आज जाएंगे रूस
आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर बातचीत करने के लिए रविवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रूस जाएंगे। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बिलावल अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के निमंत्रण पर मास्को की यात्रा करेंगे। वह अपने रूसी समकक्ष के साथ आधिकारिक वार्ता करेंगे, जहां दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर विचार-विमर्श करेंगे और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। उधर, रूसी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि हासिल की गई तकनीकी विशिष्टताओं पर आम सहमति के बाद तेल एवं गैस व्यापार लेनदेन को इस तरह से संरचित किया जाएगा कि इससे दोनों देशों को परस्पर आर्थिक लाभ होगा। यह प्रक्रिया मार्च के भीतर पूरी की जानी है। माना जा रहा है कि बिलावल की यात्रा से पाकिस्तान को रूसी तेल की आपूर्ति में तेजी लाने में मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।