लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Nepal Election Result 2022 Top leaders of ruling coalition started meeting for new government formation

नेपाल चुनाव: बहुमत का आंकड़ा कौन करेगा पार, अनिश्चितता बरकरार, बहुमत से दूर रहे दल गठबंधन साधने में जुटे

अमर उजाला ब्यूरो/एजेंसी, काठमांडो। Published by: देव कश्यप Updated Wed, 30 Nov 2022 06:17 AM IST
सार

20 नवंबर को हुए आम व प्रांतीय चुनावों के अधिकतर परिणाम आ चुके हैं, कुछ सीटों के परिणाम बाकी हैं। पांच पार्टियों के मौजूदा सत्ताधारी गठबंधन का नेतृत्व करने वाली नेपाली कांग्रेस फिर सरकार बनाने के दावे कर रही है।

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा>
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा> - फोटो : ANI

विस्तार

नेपाल के आम चुनाव में किसी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलता देख सभी प्रमुख दल नई सरकार के लिए गठबंधन साधने में जुटे हैं। कम से कम 6 बड़े नेताओं की निगाहें प्रधानमंत्री पद पर गड़ी हैं और साथ-साथ सियासी बातचीत व मुलाकातें हो रही हैं। 138 सीटों का बहुमत का आंकड़ा कौन पार करेगा, यह अनिश्चितता बनी हुई है।



20 नवंबर को हुए आम व प्रांतीय चुनावों के अधिकतर परिणाम आ चुके हैं, कुछ सीटों के परिणाम बाकी हैं। पांच पार्टियों के मौजूदा सत्ताधारी गठबंधन का नेतृत्व करने वाली नेपाली कांग्रेस फिर सरकार बनाने के दावे कर रही है। लेकिन तीन जिलों में चुनावी गड़बड़ी और धांधली के आरोप के बाद फिर से चुनाव हो सकते हैं। वोटों की धांधली के भी आरोप लगे हैं। यही वजह है कि स्पष्ट परिणाम आने में समय लग सकता है। सभी प्रमुख दल अपने गठबंधन को मजबूत बताने और 138 के आंकड़े के पार पहुंचता दिखाने में जुटे हैं।


पीएम से मिले नेता : पीएम शेर बहादुर देउबा ने गठबंधन के सहयोगियों माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल व यूनीफाइड सोशलिस्ट के प्रमुख माधव कुमार नेपाल से अलग-अलग मुलाकात की। उनका गठबंधन 138 का आंकड़ा नहीं पा सका, तो अन्य विकल्पों पर बात हुई। उन्हें नागरिक उन्मुक्ति पार्टी व कुछ निर्दलीयों का समर्थन मिल सकता है। 

  • नेपाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडल से सोमवार को ही माधव कुमार नेपाल ने बातचीत की। पौडल ने प्रधानमंत्री बनने के लिए नेपाल से खुलकर समर्थन मांगा है। 


किस पार्टी की कितनी सीटें
कांग्रेस : 53 जीते, तीन पर आगे
सीपीएन-यूएमएल : 42 जीते, 1 पर आगे
सीपीएन (माओवादी सेंटर) : 17 जीते
सीपीएन (यूनीफाइड सोशलिस्ट) : 10 जीते

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;